सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के खास लगाव रखते हैं। अर्पिता के दोनों बच्चों आहिल और आयत के प्रति उनका प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है। सलमान अपनी बहन अर्पिता से इतना प्यार करते हैं कि एक बार उन्होंने अर्पिता के पति आयुष शर्मा को सबके सामने नसीहत दे डाली थी कि वो उनकी क्वालिटीज से दूर रहें क्योंकि उनकी शादी अर्पिता से हुई है।
सलमान खान ने आयुष शर्मा को यह नसीहत तब दी जब वो आयुष की डेब्यू फिल्म ‘लव यात्री’ के प्रमोशन के दौरान अपने परिवार के सदस्यों और फिल्म के कास्ट के साथ मौजूद थे। फिल्म के लीड आयुष शर्मा से सवाल पूछा गया था, ‘आयुष, सलमान जी को कोई क्वालिटी जो आपको बहुत अच्छी लगती है?’
इससे पहले कि आयुष जवाब देते, सलमान खान ने कहा था, ‘कुछ नहीं। ये मेरी क्वालिटी से जितना दूर रहें, उतना बेहतर है क्योंकि इनकी शादी मेरी बहन से हो चुकी है।’
आयुष शर्मा और अर्पिता की प्रेम कहानी की बात करें तो, दोनों साल 2011 में मिले थे। मिलते ही दोनों दोस्त बन गए थे। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे लेकिन प्यार का इजहार करने की हिम्मत किसी में नहीं हुई।
एक दिन अर्पिता ने आयुष को बताया कि वो शादी करके सेटल होने जा रही हैं। ये बात सुनकर अर्पित घबरा गए थे और उन्होंने अर्पिता को सुबह 6 बजे ही फोन कर दिया था। उन्होंने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं उठा और सुबह 6 बजे ही अर्पिता को फोन लगा दिया था। मैंने फोन पर उससे कबूल किया कि मैं उसे पसंद करता हूं।’
अर्पिता ने आयुष की इस बात का तो तुरंत कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उसके दिन बाद उन्होंने भी हां कह दिया था की वो उन्हें पसंद करती हैं। इसके बाद सलमा खान और उनके सभी भाइयों की सहमति से अर्पिता और आयुष की शादी हो गई थी। दोनों की शादी साल 2014 में हुई थी जिसमें बॉलीवुड की सभी बड़े सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था।