आज की जनरेशन सलमान खान को ऑनस्क्रीन शर्ट उतारने वाला कॉन्फिडेंट सुपरस्टार मानती है। लेकिन धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे स्टार रहे जिन्होंने ऑनस्क्रीन सबसे पहले शर्ट उतारने का रिस्क लिया था। असल में सलमान खान भी धर्मेंद्र से ही इंस्पायर रहते हैं। वह बचपन से धर्मेंद्र को फॉलो करते आ रहे हैं। सलमान तो धर्मेंद्र से फिट रहने के टिप्स तक लेते रहे हैं। सलमान किसी भी मौके पर धर्मेंद्र की तारीफ करने से नहीं चूकते। ऐसे ही एक बार धर्मेंद्र ने भी सलमान की खूबियां फैंस को बताना शुरू कर दिया था।
दरअसल, धर्मेंद्र अपने परिवार की बात कर रहे थे। अपनी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ के प्रमोशन के वक्त एक्टर ने कहा था कि वह बॉलीवुड में एक आवाज लगाएंगे तो उनके पास सब आ जाएंगे। इस बारे में बताते हुए धर्मेंद्र ने कहा था- मैं इंडस्ट्री में किसी को भी आवाज दूं वो झट से मेरे पास आ जाते हैं। वक्त गवाही देता है मेरे गुजरे वक्त की। ये मेरे कर्मों का फल है मेरे परिवार के कर्मों का फल है। एक अवाज दूं पूरी इंडस्ट्री आ जाएगी। सलमान बहुत अच्छा इंसान है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।’
सलमान को लेकर एक किस्सा बयां करते हुए धर्मेंद्र ने कहा था- ‘सलमान वंडरफुल पर्सेन है, वो जेन्युअन है। मैं उसके साथ शूटिंग कर रहा था। मैं भी बहादुर हूं ऐसी बात नहीं है, पर हम एक लेक में शूटिंग कर रहे थे। मैंने पहली दफा सलमान को ऐसे देखा, वो शर्माता था, आज भी वो शर्माता है। तो अचानक कैमरा लेक में गिर गया। कैमरा निकालने के लिए उस आदमी ने जंप मार दी। वो कैमरा पानी की गहराई से उठा कर ले आया। मैंने कहा यार ये तो बड़ा दिलेर है।’
सलमान को लेकर धर्मेंद्र ने कहा था-‘पहली फिल्म में सलमान का अच्छा डांस भी देख लिया था, अच्छा एक्टर भी है और वो बहुत इमोशनल आदमी भी है। पहले एक अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है दोस्तों। आप दुनिया की सबसे ऊंची चोंटी पर जा पहुंचो, अगर आप अच्छे इंसान नहीं हैं तो कुछ नहीं हैं।’
ऐसे ही एक बार सलमान खान ने धर्मेंद्र से उनकी फिट्नेस और टाइट थाइस को देख कर कहा था कि वह भी ऐसी फिट्नेस चाहते हैं। ऐसे में सलमान ने उनसे टिप्स मांग लिए थे। तब धर्मेंद्र ने कहा था- ‘ये ऊपर वाले का वरदान औऱ मां बाप का अहसान है। कि जो शरीर दिया है वो उनकी बदौलत है। मैं मेहनती था, खेतों में काम करना, साइकल चलाना, 50 मील आना जाना, उससे मेरे थाइस स्ट्रॉन्ग हो गए थे।’