मनोज बायपेयी (Manoj Bajpayee) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं। उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे बढ़िया कलाकारों में की जाती है। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। अभिनेता की एक्टिंग के फैंस एकदम दीवाने हैं। वह फिल्मों में ज्यादातर सीरियस रोल में ही नजर आते हैं और अपनी अदाकारी से उसमें जान फूंक देते हैं।
एक्टर को सत्या, शूल, पिंजर, गैंग्स ऑफ वासेपुर और कई अन्य फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। हालांकि जिस मुकाम पर मनोज आज हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एक समय ऐसा भी था जब मनोज बाजपेयी को डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा से फिल्म मांगनी पड़ी थी।
जब राम गोपाल वर्मा से मिलने पहुंचे थे एक्टर
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने हाल ही में सयाजी शिंदे के साथ श बोल भीड़ू में बात करते हुए बताया कि मैं दौड़ फिल्म के लिए राम गोपाल वर्मा से मिलने के लिए गया था। उस फिल्म में 3-4 छोटो-छोटे रोल थे जिन्हें कनन अय्यर ने लिखा था। मैं वहां पहुंचा तो राम गोपाल वर्मा ने पूछा कि तुमने किसी फिल्म में काम किया है। मैंने कहा, बैंडिड क्वीन। उन्होंने कहा कि बैंडिड क्वीन तो मेरी फेवरेट फिल्म है, उसमें क्या रोल था। मैंने कहा आप सर पहचान नहीं पाओगे मेरा साइलेंट रोल था मान सिंह का। इतना सुनकर वह अपनी जगह पर खड़े हो गए और बोले कि तुमको तो मैं चार साल से ढूंढ रहा हूं।’
घर का किराया देने के नहीं थे रुपये
मनोज आगे बताते हैं कि राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा कि ‘तुम दौड़ छोड़ो मेरे पास तुम्हारे लिए एक और फिल्म है। मुझे सुनकर तो अच्छा लगा, लेकिन मुझे पैसों की जरूरत थी। तो मैंने कहा कि सर वो जब होगा तब होगा, मुझे ये करने दीजिए क्योंकि मुझे पैसे की जरूरत है। इस पैसे से मेरा घर का किराया चला जाएगा। उन्होंने मुझसे कहा कि ठीक है कर लो। इसके लिए तु्म्हें 30 हजार रुपये मिलेंगे। मेरे लिए तो इतने पैसे बहुत थे। इतने में तो मेरे घर का पूरे साल का भाड़ा जमा हो जाता।’