काबिल: जब यामी गौतम से ऋतिक रोशन ने की अमिताभ बच्चन की तरह बात
अपने करियर में कई रोमांटिक फिल्में करने वाले ऋतिक को काबिस सबसे बेहतरीन लगी। उन्होंने कहा- काबिल मेरी सबसे पसंदीदा लव स्टोरी है जिसपर मैंने अभी तक काम किया है।

ऋतिक रोशन और यामी गौतम की जबर्दस्त केमिस्ट्री देखने से आप सभी केवल कुछ ही दिन दूर हैं। फिल्म के निर्माता दर्शकों के बीच जागरुकता को कायम रखना चाहते हैं। इसके लिए वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। फिल्म की मेकिंग को ट्विटर पर रिलीज करते हुए कैप्शन दिया- दो खूबसूरत और टैलेंटिड लोगों को जब अमेजिंग स्क्रिप्ट दी जाती है तो केमिस्ट्री अपने आप बन जाती है। वीडियो में विक्की डोनर की एक्ट्रेस यामी गौतम इस बात को स्वीकार करती हैं कि वो अपने को-एक्टर के आदर की वजह से यह कर पाई। ऋतिक रोशन बहुत विनम्र इंसान होने के साथ ही लार्जर दैन लाइफ पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने कहा- अभी तक मैंने उन्हें नहीं बताया है लेकिन इस बात को स्वीकार करना चाहती हूं कि करोड़ों लड़कियों की तरह मैं भी ऋतिक का आदर करती हूं।
फिल्म में ऋतिक की एक्ट्रेस का किरदान निभाना यामी के लिए आसाना नहीं था। वो काफी नर्वस थीं लेकिन ठीक उसी समय उन्होंने निर्णय लिया की फिल्म के सींस पर वो अपनी नर्वसनेस का प्रभाव नहीं पड़ने देंगी। मैंने उन्हें धीरे से कहा, इन हंसी के पीछे, मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं और अगर आपको ढेर सारे रीटेक्स, सुझाव या फिर किसी गाइडेंस की जरूरत है तो कृपया खुलकर बोलें।
Give two beautiful and talented people an amazing script and watch automatic chemistry happen! #7DaysToKaabilhttps://t.co/AeyqVGclRc
— Kaabil (@FilmKRAFTfilms) January 18, 2017
अपने करियर में कई रोमांटिक फिल्में करने वाले ऋतिक को काबिस सबसे बेहतरीन लगी। उन्होंने कहा- काबिल मेरी सबसे पसंदीदा लव स्टोरी है जिसपर मैंने अभी तक काम किया है। यह बहुत स्पेशल है क्योंकि यह ऑटोमैटिक है। मैं और यामी किरदार के इमोशन लेवल तक जुड़े हुए हैं। यह बहुत खूबसूरत है कि हमारे बीच सब अपने आप होता गया। फिल्म में अपने प्यार के चेहरे पर हंसी लाने के लिए ऋतिक को अमिताभ बच्चन की आवाज में बोलते हुए देखा जा सकता है। इसकी झलक ट्रेलर में दिखी है। मेगास्टार की तरह बोलने में ऋतिक ने काफी कोशिश की और इसमें मेहनत लगाई।
काबिल एक ऐसी कहानी है जो इस बात को साबित करती है कि उन लोगों को जीत जरूर मिलती है जो लड़ना बंद नहीं करते। यह दो अंधे लोगों की कहानी है जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। शादी होती है लेकिन दुर्भाग्य उन्हें अलग कर देता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।