गोविंदा जल्द ही अपने फैन्स के लिए फिल्म ‘रंगीला राजा’ ला रहे हैं। ऐसे में गोविंदा अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना लॉन्च किया गया है- ‘ढोली ढोल बाजे’। गोविंदा ने इस इवेंट के दौरान बताया कि उन्होंने अपने शुरुआती दौर में ही 49 फिल्में साइन कर ली थीं। उनके ऐसा करने के पीछे का कारण गोविंदा ने बताया। गोविंदा ने कहा- ‘उन दिनों में काम मिलना मुश्किल हुआ करता था। हमें इंतजार रहता था कि प्रोड्यूसर्स आएंगे और काम के लिए कहेंगे। ऐसे में मैंने इस प्रथा को थोड़ा बदल दिया। मैंने इस दौरान वीडियो बनाया और पहलाज जी को दिखाया। इसके बाद उन्होंने मुझे हीरो बनाया। इस बीच मैंने 49 फिल्में साइन कीं। फिर मैंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा।’
गोविंदा ने कहा-‘जिस वक्त मुझे काम मिला मैंने सोचा कि भैया जब मिल गया है तो अब ऐसा काम करेंगे कि न भूतो न भविष्यति। भले ही लोगों को लगे कि मैंने शायद ये डरके किया हो। मुझे लगता है कि मैं ये काम कर गया। इसके बाद वो दौर भी आया था जब गोविंदा की फिल्में नहीं बनेंगी तो फिल्म लाइन बंद हो जाएगी।’ गोविंदा ने इस बारे में भी बताया कि 14 साल की उम्र में वह रिजेक्ट भी हो गए थे।
गोविंदा ने बताया- ‘जब मैं पहली फिल्म में काम करने गया तो उस वक्त मेरी उम्र करीब 14 साल थी। मैं इस दौरान रिजेक्ट हो गया। लोग कहा करते थे कि अभी तुम पूरे जवान नहीं हुए हो। वहीं तुम बच्चे भी नहीं हो। मैं सोचता था कि मम्मी का दुख दूर हो। ऐसे में मेरे मन में छोटी उम्र में ये छटपटाहट थी।’
बताते चलें, गोविंदा ने फिल्म ‘इल्जाम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1986 में ये फिल्म आई थी। इस फिल्म में गोविंदा के साथ नीलम थीं। वहीं फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर , प्रेम चोपड़ा और अनीता राज भी थे। गोविंदा की अपकमिंग फिल्म ‘रंगीला राजा’ 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
बिटिया ईशा संग खूबसूरत पलों को जीते दिखे नीता और मुकेश अंबानी, देखें तस्वीरें