रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे रिलीज हो चुकी है। क्रिटिक्स के साथ दर्शकों को भी यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। उनकी इस फिल्म की तारीफ शाहरुख सहित कई बड़े स्टार्स कर चुके हैं। शुक्रवार को 1.27 करोड़ रुपये की संतोषजनक शुरुआत के साथ रिलीज हुई फिल्म ने शनिवार को 2.26 करोड़ का उछाल देखा और रविवार को इसकी कमाई फिल्म के अच्छे रिव्यूज के चलते 2.89 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
रानी मुखर्जी ने अपने करियर में लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। रानी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। रानी ने साल 1998 में आमिर खान के अपोजिट फिल्म गुलाम से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है में नजर आईं, दोनों ही फिल्मों में रानी को पसंद किया गया और वो अपने करियर में आगे बढ़ती चली गईं।
रानी अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रही हैं जिन्होंने कई नामी एक्टर्स के साथ काम किया। इसके साथ ही शादी से पहले रानी का नाम कई एक्टर्स संग जुड़ा, इनमें ज्यादातर पहले से शादीशुदा थे। ऐसे में कई बार रानी पर घर तोड़ने के इल्जाम भी लगे। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके और गोविंदा के अफेयर के बारे में बताने जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी और गोविंदा ने साथ में साल 2000 में फिल्म ‘हद कर दी आपने’ में काम किया। साथ काम करते हुए मीडिया में दोनों के नजदीकियों के चर्चें होने लगे। उस वक्त गोविंदा शादीशुदा थे और सुनीता के साथ खुशहाल जीवन जी रहे थे। फिल्म की विदेश में भी शूटिंग हुई और बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों करीब आ गए। रानी और गोविंदा के अफेयर के चर्चे तब तेज हो गए जब गोविंदा को रानी के रूम में नाईट ड्रेस में देखा गया था।
खबरें आईं कि गोविंदा का रानी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। इतना ही नहीं गोविंदा ने रानी के ऐशो अराम पर खूब पैसा भी खर्च किया था। इसके बाद यह खबर गोविंदा के घर तक पहुंच गई। जिसके बाद सुनीता ने बच्चों के साथ घर छोड़ दिया था। जब सुनीता ने ये कदम उठाया तो अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए गोविंदा ने रानी मुखर्जी से अलग होना ही सही समझा।