स्टार प्लस पर जल्द ही रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ शुरू होने वाला है। इस रियलिटी शो में सेलेब्स अपने पार्टनर्स के साथ नजर आएंगे। इसी के साथ सेलेब्स और और अपने पार्टनर्स से जुड़े कई मजेदार किस्से भी सुनाते नजर आने वाले हैं। वहीं इस शो में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री भाग्यश्री भी अपने पति हिमालय दसानी हिस्सा लेने वाली हैं। इसी दौरान का एक प्रोमो वीडियो चैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
भाग्यश्री और हिमालय दसानी का ये प्रोमो वीडियो स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाग्यश्री अपने पति हिमालय दसानी के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती-मजाक करते नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो में भाग्यश्री अपने कॉलेज के दिनों के कई खुलासे भी करती हैं।
इस वायरल वीडियो में भाग्यश्री कॉलेज के दिन को याद करते हुए कहती हैं कि ‘जब मैं कॉलेज जाती थी तब ट्रैफिक रुक जाता था। सारे दरवाजे खुल जाते थे और सारा ट्रैफिक बंद हो जाता था बस इस कारण की मैं इनकी गर्लफ्रेंड हूं।
वहीं अभिनेत्री की ये बात होस्ट मनीष पॉल हैरान राज जाते हैं और भाग्यश्री के पति हिमालय से कहते हैं ‘क्या बात आप ट्रैफिक रोक देते थे’। दूसरी तरफ इस बात का जवाब देते हुए कहते हैं ‘रोड पर बैठ नहीं सकता था कोई’। इसी के साथ भाग्यश्री आगे कहती हैं ‘इनकी वहां मौजूदगी की जरुरत भी नहीं थी, इनके बंदे थे बहुत सारे’।
इसी के साथ हिमालय शो में बताते हैं कि ‘हमारी शादी को भले सालों हो गए हो लेकिन उनका हनीमून अभी तक चल रहा है’। वहीं हिमालय की इस बात पर मजाक करते हुए मनीष पॉल कहते हैं ‘फिर तीसरा बच्चा कब कर रहे हो’। तो उनका जवाब देते हुए हिमालय ने कहा ‘मैं तो रोज एप्लिकेशन देता हूं’।
इस प्रोमो वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि भाग्यश्री अपनी ही फिल्म के सॉन्ग ‘दिल दीवाना बिन सजना के माने ना’ पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। वहीं इस वीडियो को देख फैन्स जमकर उनकी इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ आज से प्रसारित होने वाला है। इस शो में 10 जोड़ियां हिस्सा लेंगी और सभी अपने-अपने दिनों को याद करते हुए कई राज खोलते नजर आएंगे।