‘अलोन’ का ट्रेलर लॉन्च, हॉरर क्वीन बनीं बिपाशा बसु
बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा बिपाशा बसु की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘अलोन’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए ‘क्वीन ऑफ हॉरर’ बिपाशा बसु तैयार हैं। ‘अलोन’ का ट्रेलर देख दर्शक ज़रूर डर जाएंगे। फिल्म में बिपाशा का डबल रोल है।संबंधित खबरेंCOVID-19LockdownPHOTOSकास्टिंग काउच पर बिपाशा बसु ने सुनाई आपबीती, […]
बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा बिपाशा बसु की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘अलोन’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।
एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए ‘क्वीन ऑफ हॉरर’ बिपाशा बसु तैयार हैं। ‘अलोन’ का ट्रेलर देख दर्शक ज़रूर डर जाएंगे। फिल्म में बिपाशा का डबल रोल है।
फिल्म की कहानी दो जुड़वा बहनों की है। इस फिल्म के ज़रिए छोटे पर्दे के लोकप्रिय अभिनेता करण सिंह ग्रोवर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं। बिपाशा और करण की जोड़ी अच्छी लग रही है।
यू ट्यूब पर देखें फिल्म ‘अलोन’ का ट्रेलर…
देखना यह दिलचस्प होगा कि 16 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही हॉरर और रोमांस के तड़के के साथ बनी यह फिल्म ‘अलोन’ दर्शकों को डराने में कितनी कामयाब होती है।