वॉर एक्टर ऋतिक रोशन ने दुनिया को दिखाया अपना दिल, फैंस बोले बिल्कुल परफेक्ट और प्यार भरा हुआ..
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, "शेप ऑफ माय हार्ट..वाकई। हम सभी कितने कमजोर हैं। काश हम अपनी जिंदगी का आधे से अधिक हिस्सा अनजाने में यह कोशिश करते हुए न बिताते कि हर कोई, हर समय हमसे प्यार करे।

सुपर 30 और वार के जरिए लोगों की तारीफें बटोर चुके अभिनेता ऋतिक रोशन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वह चर्चा में किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने दिल के जरिए लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। दरअसल, ऋतिक रोशन ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने दिल की एक तस्वीर शेयर की है। सुपर 30 अभिनेता ने दिल की तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है, जिसे देख वह फैंस का जीत रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, “शेप ऑफ माय हार्ट..वाकई। हम सभी कितने कमजोर हैं। काश हम अपनी जिंदगी का आधे से अधिक हिस्सा अनजाने में यह कोशिश करते हुए न बिताते कि हर कोई, हर समय हमसे प्यार करे। हम बड़ी आसानी से यह भूल जाते हैं कि हम सब समान हैं..प्यार से निर्मित।”
ऋतिक के इस पोस्ट पर प्रशंसकों के ढेरों कमेंट आए हैं। एक रेड हार्ट ईमोजी को साझा करते हुए एक फैन ने लिखा, “भाई आपको यह चेक करने की जरूरत है कि इसे ऐसा ही लगना चाहिए।” ऋतिक को शायद अपने प्रशंसक का यह सुझाव अच्छा लगा, क्योंकि उन्होंने तुरंत इसके जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “hahaha।” तमाम यूजर्स ने लिखा भाई आपका दिल परफेक्ट और पूरी तरह से हेल्थी है..और आशा करते हैं हमेशा ऐसे ही रहे।
ऋतिक के पोस्ट पर प्रीति जिंटा, दीया मिर्जा, ‘गली बॉय’ अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी पोस्ट किया है। ऋतिक की मां ने लिखा love You मेरा बेटा, यह न केवल बी बीट्स को पंप करता है .. यह प्रेम की सहानुभूति सहानुभूति से भरा है..अपना ध्यान रखना।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App