अर्नब गोस्वामी ने 40 जवानों की शहादत का जश्न मनाया, क्योंकि इससे उन्हें टीआरपी मिली- भड़के बॉलीवुड सिंगर
विशाल ददलानी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए जिसमें वह अर्णब गोस्वामी के खिलाफ बोलते नजर आए। विशाल ददलानी के..

अर्णब गोस्वामी के कथित चैट लीक मामले पर बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का बयान सामने आया है। उन्होंने गोस्वामी पर निशाना साधा है। विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, ‘यह मत भूलिये कि अर्नब गोस्वामी ने क्या किया है। एक शख़्स 40 भारतीय सैनिकों की शहादत से प्राप्त व्यक्तिगत लाभ पर आनन्दित होता है। क्योंकि इससे उसे टीआरपी मिली। ऐसे आदमी को शर्मसार किया जाना चाहिए। क्या कोई भी भारतीय इससे असहमत है?
विशाल ने आगे एक और पोस्ट किया और लिखा- ‘चोरणब मिला क्या? देश के गद्दारों को चप्पल पहनाओ…।’ ददलानी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करते दिखे। तो कुछ विशाल ददलानी के समर्थन में लिखते दिखे। एक यूजर ने कहा- मेरे प्रिय मित्र, समस्या अति राष्ट्रवाद की है जो इस देश में COVID वैक्सीन की तुलना में अधिक स्वतंत्र रूप से वितरित है। दुर्भाग्य से हमारे देशवासी देशभक्ति और राष्ट्रवाद के बीच अंतर नहीं कर पा रहे। लेकिन बहुत बड़ा अंतर है इन दोनों में।
I know it’s been 24 hours, but don’t forget what #AntinationalGooswami did.
He rejoiced at the #Pulwama attack and the deaths of 40 Indian soldiers because it gave him TRPs.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 19, 2021
एक अन्य यूजर ने कहा- आशा है कि यह केवल टीआरपी के लिए था, execution नहीं। बाद में डीएसपी ने उनके आकाओं को रिपोर्ट दी। एक यूजर ने लिखा- ज़मीर बेच कर अमीर हो जाना, इससे बेहतर है फकीर हो जाना। तो कोई विशाल ददलानी पर भड़कते दिखा, ऐसा है ज्यादा न बोलो तुम, अपने शो की टीआरपी का ख्याल रखो। तो भावेश कुमार नाम के शख्स ने लिखा- बड़ी देर से जागे हो, लगता है अभी तक उतरी नहीं रात की।’
प्रसाद सिंह ने कमेंट किया, ‘अब देशभक्ति जागी? एक ने कहा- तुम भी उनमें से एक थे क्या जो सबूत मांग रहे थे? गौतम सिंह नाम के शख्स ने लिखा- ‘खोखला आदमी खोखली बातें।’ पुरुषोत्तम नाम के शख्स ने कहा- अपनी सोचो, बॉलीवुड के काले चेहरे को भी उनकी औकात नजर आएगी। एक ने कहा- स्वरा भास्कर और राहुल गांधी से शुरुआत करनी चाहिए।