मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन की कार एक्सीडेंट में मौत, विकास गुप्ता के रियालिटी शो Ace Of Space में थे कंटेस्टेंट
Ace of Space Contestant Danish Zehen: दानिश गुरुवार को एक शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे थे। वहीं से लौटते वक्त...

Ace of Space Contestant Danish Zehen: सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर यूट्यूबर और Ace Of Space के कंटेस्टेंट दानिश जेहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। आखिरी बार उन्हें विकास गुप्ता द्वारा होस्टेड Ace of Space शो में देखा गया था। ऐसे में विकास गुप्ता ने दानिश की मौत पर दुख जताया। बिग बॉस 11 एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दानिश जेहन के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। दानिश की मौत पर शोक प्रकट करते हुए विकास ने लिखा, ‘दानिश तू हमेशा जेहन में रहेगा’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानिश गुरुवार को एक शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे थे। वहीं से लौटते वक्त उनके साथ हादसा हुआ। दानिश कुर्ला से होंडा सिटी में वापस लौट रहे थे। तभी उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। इस हादसे में दानिश की जान चली गई। दानिश यूथ के बीच काफी पॉपुलर थे। वह एक लाइफस्टाइलर, ब्लॉगर और यूट्यूबर थे। सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा थी। ऐसे में दानिश के फैन्स काफी दुखी हैं।
Ace of Space Contestant Danish Zehen Died Dies in Car accident
https://www.instagram.com/p/BrlrvPFFoan/
वहीं उनके दोस्त भी इस खबर से सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर पॉपुलर पर्सनालिटी दानिश के फैन्स उनके लिए पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हाल ही में को दानिश एमटीवी के शो Ace of Space में देखा गया। बता दें, दानिश सिर्फ 21 के थे।
छोटी उम्र में ही वह लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाने में सफल हुए थे। वह मुंबई की एक मिडिलक्लास फैमिली से संबंध रखते थे।
दानिश हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर के बहुत बड़े फैन थे। उनका हेयरस्टाइल भी उनसे प्रेरित था।
ऐसे में अपने हेयरस्टाइल के लिए भी दानिश के फैंस बीच काफी पॉपुलर थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।