साल 2022 में रॉकी भाई की केजीएफ 2 में वापसी हुई थी, प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और रिकॉर्ड कायम कर दिया। फैंस को रॉकी भाई का किरदार खूब पसंद आया। अब ऐसे में कोई इस किरदार को गाली दे और फिल्म को बेहूदा कहे तो फैंस को तो बुरा लगेगा ही। ऐसा ही कुछ हुआ जब तेलुगु निर्देशक वेंकटेश माहा ने फिल्म केजीएफ 2 का मजाक उड़ाया और रॉकी भाई के किरदार को गालियां दीं। अब यश के फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं।
Venkatesh Maha ने ‘C/o कांचरापलेम’ और ‘मॉडर्न लव हैदराबाद’ जैसी फिल्में बनाई हैं। हाल ही में वह राउंड टेबल इंटरव्यू में शामिल हुए जिसमें उनके साथ नंदिनी रेड्डी, शिव निर्वाण, इंद्रगंती मोहना कृष्णा और विवेक अत्रेय भी बैठे थे। इंटरव्यू के दौरान निर्देशक और एक्टर वेंकटेश ने ‘KGF 2’ का जिक्र करते हुए इसकी आलोचना की और कहा, ‘यह बहुत ही बेतुका है कि फिल्म में हीरो की मां की ख्वाहिश है कि उसके बेटे के पास खूब सारा सोना हो और वह केजीएफ में लोगों की मदद न करे और अमीर बन जाए।’ वेंकेटेश ने आगे रॉकी भाई के किरदार को गालियां भी दीं।
यश के फैंस ने वेंकटेश माहा को किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर वेंकटेश का इंटरव्यू वायरल हो गया और यश के फैंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया। वहीं कई फैंस ने तो वेंकटेश को धमकी भी दी है कि कर्नाटक में वे उनकी फिल्मों का बहिष्कार करेंगे और फिल्म बैन करवा देंगे। वहीं कई लोगों ने वेंकटेश माहा से माफी की मांग की है। कई लोग ऐसे भी हैं जो वेंकटेश माहा की बातों का समर्थन कर रहे हैं लेकिन ऐसे लोग बहुत कम हैं।
वेंकटेश माहा ने दिया जवाब
वेंकटेश माहा ने गाली के लिए तो माफी मांग ली है लेकिन वो अपने ओपिनियन पर अभी भी कायम हैं।
KGF 3 का इंतजार कर रहे हैं फैंस
जहां एक तरफ प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ सुपरहिट रही, अब फैंस रॉकी भाई को ‘केजीएफ: चैप्टर 3’ में देखने के लिए बेताब हैं। हालांकि केजीएफ 3 से पहले प्रशांत नील एक्टर प्रभास के साथ फिल्म ‘सालार’ लेकर आएंगे।