Veena Malik ने ‘कश्मीर बनेगा पाकिस्तान..’ बोलते हुए शेयर किया वीडियो, भड़के भारतीय लगा रहे जमकर क्लास
Veena Malik ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसपर भारतीय यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं। भड़के इंडियन यूजर्स वीना मलिक को उनके इस वीडियो पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Veena Malik Post Video on Independence day Indian User Blast: पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक अक्सर अपने बयानों और कमेंट्स के कारण विवादों में रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसपर भारतीय यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं। भड़के इंडियन यूजर्स वीना मलिक को उनके इस वीडियो पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रहीं वीना कहती हैं कि पाकिस्तान जिंदाबाद, कश्मीर बनेगा पाकिस्तान। वीडियो में वीना के साथ कुछ अन्य लोग भी हैं। वीना का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर भारतीय यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।
https://www.instagram.com/p/B1HehwMh2tH/
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ये कश्मीर के चक्कर में है, अभी तो लाहौर भी लाना है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- कश्मीर की चाहत रखोगी मैडम जी तो कराची भी लेंगे। आखिर हिंदुस्तान से ही पाकिस्तान पैदा हुआ है। बेटा है हमारा, ये बच्चा। वहीं एक यूजर लिखता है- जंग तो जीती नहीं जाती इनसे और ये कश्मीर की बात करते हैं। वहीं एक इंडियन यूजर ने लिखा- दूध मांगोगे खीर देंगे और कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। एक यूजर लिखता है- तुम्हारा यह सपना हमेशा सपना रहेगा, भारत के पैसों से तो तुम्हारा घर चलता है, याद है न।
बता दें कि वीना मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि एक्ट्रेस को मोदी सरकार की योजनाओं और फैसलों की आलोचना करने पर ट्रोल होना पड़ता है। हाल ही में वीना ने मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाए जाने का विरोध किया था। जिसकी वजह से लोगों ने उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया था।