Urvashi Rautela Video : अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बीते काफी समय से अपनी निजी जिदंगी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं। उर्वशी ‘आरपी’ के नाम लेकर लाइमलाइट में हैं और फैंस का मानना है कि उर्वशी के ‘आरपी’ का मतलब क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।
जिनके साथ अभिनेत्री के अफेयर होने की खबरें थीं। उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela ) साउथ स्टार चिरंजीवी के साथ ‘बॉस पार्टी’ में नजर आई हैं और उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया है कि ये यूट्यूब पर नंबर 1 पोजीशन पर ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स एक्ट्रेस के इस वीडियो को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) से जोड़कर देख रहे हैं।
उर्वशी ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह दोनों हाथों में खाली बोतल लेकर पोज देती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह काफी सुंदर लग रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने ग्रीन और रेड कलर के साड़ी-ब्लाउज में नजर आ रही हैं, लेकिन उन्होंने साड़ी को स्कर्ट स्टाइल में बांधा है।
इतना ही नहीं अपने इस लुक के साथ उर्वशी ने दोनों हाथों में भर-भर कर चूड़ियां पहनी हुई हैं। अपने इस शानदार वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरा बॉस कौन है? बॉस पार्टी ब्लॉकबस्टर है। ये यूट्यूबर पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है और इसे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।’
उर्वशी रौतेला के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक्ट्रेस के इस वीडियो को फैंस जहां कई फैंस ने उनके लुक की जमकर तारीफ करते हुए उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों ने रौतेला को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। धीरज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोहतरमा आप से हाथ जोड़कर निवेदन है ऋषभ पंत जी का पीछा छोड़ दें। जब से आप उनके जीवन में आई हैं। उनकी फॉर्म चली गई है और वो हमें फॉर्म में ज्यादा अच्छे लगते हैं। आपके साथ तो बिल्कुल नहीं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ऋषभ पंत को भूल गई।’ रितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसलिए ऋषभ पंत ने छोड़ दिया।’एक ने लिखा है, ‘आपकी आंखें, खाली बोतल से भी नशा हो जाए, इतनी ब्यूटीफुल।’