उर्वशी रौतेला के सामने आते ही अक्सर भीड़ ऋषभ पंत का नाम चिल्लाने लगती है। हाल ही में एक्ट्रेस विशाखापट्नम में आयोजित वाल्टेयर वीरय्या मेगा मास पार्टी में पहुंची, लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वह एक्ट्रेस की स्पीच नहीं बल्कि ऋषभ पंत चिल्लाते हुए लोगों पर उनका रिएक्शन था।
अपनी अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशन के दौरान कई बार ऐसा हुआ जब भीड़ ने पंत का नाम लेना शुरू कर दिया। उर्वशी के सामने यह पहली बार नहीं हुआ था। पिछले काफी समय से एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं और मौका मिलते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं।
उर्वशी ने भीड़ को इग्नोर करके जारी रखी स्पीच
सबसे हालिया घटना, जिसने नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया, वह वाल्टेयर वीरय्या का मेगा-मास उत्सव था। जब एक्ट्रेस से स्पीच देने का अनुरोध किया गया, तो वह एक अजीब स्थिति में फंस गई, जहां दर्शकों ने पंत का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस ने नेगेटिव रिएक्ट करने की बजाय बॉस की तरह सिचुएशन को हैंडल किया! उर्वशी ने ऋषभ पंत चिल्लाते लोगों को इग्नोर करते हुए अपनी स्पीच जारी रखी। इस दौरान वो चिरंजीवी की तारीफ कर रही थीं और चिरंजीवी वहां मौजूद थे।
एक्ट्रेस के लुक ने जीता फैंस का दिल
एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उर्वशी ने डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाली रेड साड़ी में सभी को हैरान कर दिया था। अभिनेत्री ने इस लुक को डायमंड इयरिंग, डायमंड ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग के साथ पेयर किया।
यहां देखें वीडियो
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी वर्तमान में अपनी फिल्म वाल्टेयर वीराया के प्रचार में व्यस्त हैं, जो 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा, वह “इंस्पेक्टर अविनाश” में रणदीप हुड्डा की सह-कलाकार की भूमिका भी निभाएंगी। अभिनेत्री नेटफ्लिक्स पर मिशेल मोरोन के साथ हॉलीवुड में भी बड़ी शुरुआत कर रही हैं। वह दिल है ग्रे फिल्म’ और विलियम शेक्सपियर की द्विभाषी थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ में भी नजर आएंगी, जो द मर्चेंट ऑफ वेनिस पर आधारित है।