बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी हो गई है। वापस आते ही कंगना फिर से एक्टिव हो गई है। वह बॉलीवुड पर जमकर निशाना साध रही है। वह कभी शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर तंज कसती हैं। तो कभी किसी अन्य मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। वहीं,अब कंगना और उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के बीच ट्विटर पर जमकर बयानबाजी चल रही है।
यह तब से शुरू हुआ जब ने कहा कि इस देश में खान एक्टर्स और मुस्लिम एक्ट्रेसेस को ज्यादा प्यार मिला है। इस पर उर्फी जावेद ने प्रतिक्रिया दी थी। जिस पर कंगना ने एक अन्य ट्वीट में उर्फी को टैग करते हुए कहा था, इस देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड होना चाहिए। तो कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उनकी तो पहचान ही उनके कपड़ो से है। ऐसे यूनिफॉर्म एक बैड आइडिया है। वहीं अब कंगना ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।
कंगना ने की उर्फी की तारीफ
कंगना रनौत ने उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘भारत में महादेवी अक्का नाम की रानी थी, जो अदालत के सामने अपने पति शिव से प्यार करती थी, उसने कहा कि अगर वह शिव से प्यार करती है और उससे नहीं तो उसे उससे कुछ नहीं लेना चाहिए। उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए और महल छोड़ दिया और फिर कभी अपना शरीर नहीं ढका।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘कपड़े और उनकी कमी। दोनों आत्म अभिव्यक्ति हैं। महादेवी अक्का कन्नड़ साहित्य की दुनिया में एक चमकता सितारा हैं। वह सबसे महान हैं, वह जंगलों में रहती थीं और कभी कपड़े नहीं पहनती थीं। अपने शरीर के बारे में किसी को शर्मिंदा न होने दें, आप शुद्ध और दिव्य हैं, मेरा प्यार आपको।’
उर्फी जावेद ने ट्वीट कर क्या लिखा
वहीं उर्फी जावेद ने ट्वीट कर लिखा कि ‘हमारे पॉलिटिकल रिव्यू मैच नहीं करते लेकिन मैं आज कंगना रनौत की बहुत इज्जत करती हूं।’
इस पर कंगना ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि मैं सैंसिबल और सेंसिटिव इंसान हूं पॉलिटिकल नहीं। मुझे कई बार राजनीति ज्वाइन करने के लिए कहा गया लेकिन मैंने ज्वाइन नहीं की। लेकिन जो लोग मुझसे नफरत करते हैं उन्हें अपनी नफरत को सही ठहराने की जरूरत है, वो तर्क देते हैं कि वह मेरी राजनीतिक विचारधारा से नफरत करते हैं