scorecardresearch

Uorfi Javed: उर्फी जावेद का नया कारनामा, एक्ट्रेस ने टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाली इस चीज से बना डाली ड्रेस

उर्फी जावेद का एक और वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Urfi Javed, Uorfi javed
एक्ट्रेस उर्फी जावेद (इंस्टाग्राम-Uorfi Javed)

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उर्फी के चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है। वह अपने फोटोज और वीडियोज में अपनी फैशन और ड्रेसिंग सेंस से लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं।

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद सुर्खियों में रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। वह हर चीज से अपने लिए कपड़े बना ही लेती हैं। साइकिल की चेन से लेकर बांस की डलिया तक तो उन्होंने नहीं छोड़ा। उर्फी कब क्या पहन कर सामने आ जाएं किसी को कुछ नहीं पता। उर्फी अक्सर नई-नई चीजों के अपने लिए ड्रेस बनाती रहती हैं।

आप उर्फी के कपड़ों को पसंद करें या न करें ये आपकी मर्जी, लेकिन आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने सामने आया है। उर्फी ने इस बार टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाले टॉयलेट पेपर को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने इस बार इसकी भी एक ड्रेस बना डाली है।

उर्फी ने टॉयलेट से बनाई अतरंगी ड्रेस

दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी बहन अस्फी जावेद नजर आ रही हैं। वह बाथरूम से निकलती हैं और कहती है कि मम्मी कहां गए सारे टिशू पेपर्स? कल ही तो लाए थे। इसके बाद अचानक से उनके दिमाग की बत्ती जलती है और वो बोल पड़ती हैं- उर्फी आई थी क्या?

इसके बाद उर्फी जावेद टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस पहने हुए नजर आती हैं। उर्फी ने टॉयलेट पेपर से अपने लिए शॉर्ट स्कर्ट और वन शोल्डर ब्रालेट बनाकर पहनी है। इस ड्रेस पर टॉयलेट पेपर के ही बने हुए फूल भी लगे थे। वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा है कि- ‘टॉयलेट पेपर से बनी हुई।’ गेस्ट अपीयरेंस असफी।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग एक्ट्रेस के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘मरने का खौफ रखो थोड़ा, खुदा का खौफ रखो।’ रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कम से कम रमजान में तो बकवास काम छोड़ दो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अब तो ये बंद कर दो ये जहालत। रमजान का पाक महीना चल रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘और कुछ बचा है क्या उर्फी जी पहनने को?’ सुनीता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘यार बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए लाइफ में।’

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 09:15 IST