बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अंदाज को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। उर्फी अक्सर वह अपने फैशन और स्टाइल की वजह से ही लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उर्फी के चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है। उर्फी जावेद कभी मोबाइल, तो कभी घड़ी से बने आउटफिट को पहनी हुई नजर आती हैं। अब हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। जिसमें वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।
उर्फी जावेद का नया लुक
दरअस हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है। जिसमें वह अजीबोगरीब ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। फोटो में उर्फी ने ऑल ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उसमें भी वह सिर्फ एक पैर में पैंट पहने नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ऊपर कुछ भी नहीं पहना हैं। उर्फी ने टॉपलेस होकर सिर्फ अपने हाथों से अपनी बॉडी को कवर किया है। सटल मेकअप, मिनिमल ज्वेलरी और साइड पार्टिशन के साथ उर्फी जावेद खूबसूरत नजर आ रही है।

इसी के साथ उर्फी ने ब्लैक हील्स के साख अपने लुक को कंप्लीट किया है। बता दें कि इससे पहले हाल ही में उर्फी जावेद इपनी इसी ड्रेस में मुंबई में स्पॉट की गई थीं। लेकिन उस दौरान उन्होंने टॉप पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था और हमेशा की तरह यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आए थे।
उर्फी जावेद को मिला बॉयफ्रेंड
बता दें कि हाल ही में उर्फी ने एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है ‘उसने हां कर दी’। इस फोटो में एक फ्लावर वास भी दिख रहा है। इस तस्वीर पर उर्फी ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। उर्फी के इस पोस्ट पर फैंस के ताबड़तोड़ कमेंट मिल रही हैं। कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने रिलेशनशिप को लेकर हिंट दिया है और उन्हें बॉयफ्रेंड मिल गया है?
वहीं उर्फी जावेद इससे पहले अपने कीवी से बनाए गए बिकिनी टॉप को लेकर सुर्खियों में रही थीं। उर्फी सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी आउटफिट्स की वजह से छाई रहती हैं।