Uorfi Javed News: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी अपने कपड़ों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा तेज है। फिल्म में शाहरुख का लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इस बीच उर्फी जावेद ने अपनी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान से शादी करना चाहती हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान को कहा आई लव यू
उर्फी जावेद जहां होती हैं पैपराजी वहां पहुंच ही जाते हैं। हाल ही में पैपराजी ने उर्फी जावेद से फिल्म Pathan के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह फिल्म देखने जाने वाली हैं। इसके बाद उनके बायकॉट ट्रेंड को लेकर सवाल किया, जिसपर उर्फी ने कहा,”मेरा बायकॉट कर दो।” पैपराजी ने फिर उर्फी से पूछा कि वह शाहरुख खान के बारे में क्या कहना चाहेंगी?
इस सवाल पर उर्फी ने कहा,”आई लव यू शाहरुख खान, मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसपर यूजर्स मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अपने कपड़ों से उर्फी ने किया हैरान
उर्फी जावेद और उनके अतरंगी कपड़े हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने क्रिएटिविटी की हद पार कर दी। उर्फी ने हाल ही में एक ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी जो बेहज अजीबो-गरीब है। नीचे उर्फी ने फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट पहनी है और ऊपर कोन वाली ब्रा पहनी है। जो ब्लैक कलर की है और उसपर गोल्डन वर्क है। लोग इस ड्रेस के लिए उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं।
कभी टॉपलेस होकर लपेटी जंजीर तो कभी टेप चिपकाया
उर्फी जावेद टीवी और बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस बन गई हैं। उन्हें गूगल पर भी सबसे अधिक सर्च किया जाता है। इसकी वजह उनका ड्रेसिंग सेंस है। जिस चीज की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, उर्फी वह कर जाती हैं। उन्होंने प्लास्टिक, कूड़ा फेंकने वाला बैग, कैसेट की रील, जंजीर, सिम, बियर कैन के ढक्कन के अलावा बहुत सी चीजों का इस्तेमाल कर ड्रेस बना डाली है।
कई लोगों ने दी गालियां तो किसी ने दर्ज कराई एफआईआर
उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर आम जनता तो उन्हें ट्रोल करती ही है, कई नेता और अभिनेता भी उन्हें घेर चुके हैं। कश्मीरा शाह से लेकर भाजपा नेता तक उन्हें कपड़ों के लिए खरी खोटी सुना चुके हैं। हिंदुस्तानी भाव ने भी उर्फी को तरीके के कपड़े पहनने की सलाह दी थी। हाल ही में भाजपा नेता चित्रा वाघ ने उर्फी के खिलाफ सड़क पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी।