टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद तुरंत स्टारडम में आ गईं। वह अपने अतरंगी फैशन और बेहतरीन लुक्स के लिए लगातार सुर्खियों में रहती हैं। अपने कपड़ों की वजह से उर्फी को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
उर्फी (Uorfi Javed Video) के वीडियो और तस्वीरें शेयर होते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं। इसके अलावा वह अपने बेबाक और बिंदास अंदाज से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब हाल ही में उर्फी ने बॉलीवुड का जाने-माने राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के साथ तस्वीर साझा की है और इसके साथ लिखा कि आखिरकार आज वह अपने दादा जी से मिलीं।
उर्फी जावेद ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो जावेद अख्तर के साथ बैठकर तस्वीर खिंचवाती दिख रही हैं। जिसमें उर्फी नीले रंग के ओवरकोट में थीं, तो वहीं जावेद अख्तर को ग्रे कुर्ते के साथ कंधे पर शॉल डाले देखा जा सकता है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि ‘आखिरकार आज मेरे दादाजी से मुलाकात हो गई, साथ ही वह एक लेजेंड हैं, सुबह-सुबह इतने लोग सेल्फी लेने के लिए लाइन में लग गए, लेकिन उन्होंने किसी को मना नहीं किया, सभी के साथ हंसते हुए बातचीत की। वह काफी विनम्र थे! मैं बेहद खुश हूं।’ इसी के साथ उर्फी ने गुलाब और दिल वाले इमोटिकॉन्स भी ड्रॉप किए हैं।
उर्फी को जावेद अख्तर की पोती मानते हैं लोग
बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उर्फी का नाम जावेद अख्तर से जोड़ते है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि उर्फी जावेद साहब की पोती हैं। वहीं कुछ समय पहले पहले उर्फी एयरपोर्ट पर एक टीशर्ट पहने नजर आई थीं जिस पर लिखा था कि जावेद अख्तर उनके दादा जी नहीं हैं।
उर्फी जावेद को है कपड़ों से एलर्जी
हाल ही में उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि जब भी वह पूरे कपड़े पहनती हैं तो उन्हें एक तरह की एलर्जी हो जाती है और यह काफी बड़ी परेशानी है। इसी के साथ उन्होंने कहा था कि उनकी बॉडी को कपड़ों से एलर्जी है।