अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद इस बार किसी और बात के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल उर्फी ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अपना प्यार मिल गया है। यूजर्स उर्फी से सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्हें प्यार हो गया है। दरअसल जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है, उसमें लिखा है,’उसने हां कह दिया।’
इस वक्त सोशल मीडिया पर उर्फी के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि एक्ट्रेस ने खुद इस तस्वीर की सच्चाई नहीं बताई है, मगर लोग उनसे वाल करते नहीं थक रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसपर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
मनिला नाम के यूजर ने लिखा,”कौन है जिसकी इतनी हिम्मत, जिसने आपको हां की। उर्फी जी आपका दिल बहुत साफ है लेकिन जब आप पूरे कपड़ों में होते हो बहुत ही सुंदर लगते हो। कुछ पिक्स हैं आपकी सूट में, लहंगे में, बेहतरीन लग रहे हो।” आशू शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”अच्छा है बेचारे को उर्फी के कपड़ों पर पैसे नहीं खर्च करने पडेंगे।”
सुर्खियों में हैं उर्फी जावेद
उर्फी वैसे तो अपने अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में रहती ही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कीवी से अपनी ड्रेस बनाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में उर्फी ने कीवी के टुकड़ों से बना टॉप पहना था और नीचे ब्लैक ड्रेस पहनी थी। वह कीवी खाते हुए भी नजर आ रही थीं, जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया।
उर्फी ये अच्छे से जानती हैं कि उन्हें लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसे खींचना है। वह कभी तस्वीरों से बदन ढक लेती हैं तो कभी टेबल कवर से स्कर्ट बना लेती हैं। इसके चलते वह बिग बॉस ओटीटी पर भी काफी चर्चा में थीं। उन्होंने कूड़े की प्लास्टिक से अपनी ड्रेस बनाई थी। जिसके बाद उनके फैशन का लोगों को पता चल पाया।