Uorfi Javed New Look: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए रोज कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट कर सामने आती हैं। हाल ही उर्फी ने टॉपलेस होकर चोटी से अपनी बॉडी को ढका था, अब उन्होंने अजीबो-गरीब मोनोकिनी पहनकर सुर्खियां बटोरी हैं।
सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक रंग की फुल बॉडी मोनोकिनी में दिख रही है, लेकिन खास बात ये है कि ये मोनोकिनी काफी रिवीलिंग है।
उर्फी (Uorfi Javed New dress) की ड्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक कई कट है, जिससे उनकी बॉडी साफ रिवील हो रही है। फ्रंट और बैक, दोनों तरफ से उनकी बॉडी शो हो रही है। हमेशा की तरह उन्हें इस ड्रेस के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने उनकी ड्रेस को फालतू बताया है। वहीं कुछ का कहना है कि किम कार्दशियन बनने की कोशिश कर रही हैं।
उर्फी को बताया जेबरा
तमाम यूजर्स ने उर्फी की ड्रेस के कारण उन्हें जेबरा बताया है। यूजर्स का कहना है कि जेबरा जंगल से भागकर शहर में आ गया है, इसे जू में भेज देना चाहिए। वहीं कुछ ने कहा कि इतना कुछ करने के लिए हिम्मत चाहिए, जो हर किसी के पास नहीं होती।
पहन ली थी डायन की चोटी
बता दें कि इससे पहले उर्फी जावेद ने लंबी चोटी से खुद के शरीर को ढका था। जिसके लिए उनकी खिंचाई भी हुई थी। उर्फी ने ब्लैक शॉर्ट्स पहनकर और टॉपलेस होकर खुद की अपर बॉडी को लंबी चोटी से ढका था। ‘नजर’ एक्ट्रेस ने उसपर कमेंट करते हुए कहा था कि ये चोटी रूबी डायन की है। इसपर उर्फी ने कहा था कि इस वक्त उनसे बड़ी डायन और कोई नहीं है।
गौरतलब है कि उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। भाजपा नेता चित्रा वाघ की शिकायत के बाद उर्फी को कई लोगों से धमकियां मिल रही हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस से उनकी सुरक्षा के अनुरोध पर गौर करने को कहा।