‘स्प्लिट्सविला 14’ और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ में हिस्सा ले चुकीं उर्फी जावेद अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने अजीबोगरीब स्टाइल और कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उर्फी को वैसे तो आपने कभी पिन तो कभी सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहने मुंबई की सड़कों पर घूमते देखा होगा।
इसी ड्रेसिंग सेंस के कारण लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू किया और आलम यह है कि उन्हें बड़े फैशन डिजाइनर्स भी अब अप्रोच करने लगे हैं। एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट काफी अलग है, और इसी कारण उन्हें कई बार बुरी तरह ट्रोल किया गया है। लेकिन एक्ट्रेस को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए अपने अतरंगी कपड़ों के लिए सब से माफी मांगी थी और कहा था कि अब वह इस तरह के कपड़े नहीं पहनेगीं।
देखते ही देखते उर्फी का ये ट्वीट वायरल हो गया। इस फैसले पर कुछ लोग एक्ट्रेस की तारीफ करने लगे तो किसी ने कहा कि वो अप्रैल फूल बना रही हैं। किसी को भी उनकी बात पर यकीन नहीं हो रहा था। इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया पोस्ट सामने आया जिसमें उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
उर्फी जावेद ने ट्वीट कर क्या लिखा था
अभिनेत्री ने बीते दिन ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मैं जो पहनती हूं, उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे। कपड़े बदले। माफी।’
एक्ट्रेस ने बताया ट्विस्ट
वहीं एक्ट्रेस ने एक अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “अप्रैल फूल। मैं जानती हूं कि मैं बहुत बचकानी हूं।” बता दें कि उर्फी जावेद का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर लाखों चाहने वाले हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 41 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बीते दिनों उर्फी जावेद के फैशन को रणबीर कपूर ने बेड टेस्ट बताया था. जबकि करीना कपूर ने उनके फैशन की तारीफ की थी।