TV TRP: इस हफ्ते के सबसे ज्यादा पसंद किए गए टीवी शो की लिस्ट आ चुकी है। जानिए कौन से शो ने बाजी मारी है और कौन सा शो टीआरपी की लिस्ट में सबसे नीचे है। ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूपाली गांगुली के टीवी शो ‘अनुपमा’ को पीछे छोड़कर दिलीप जोशी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने टॉप पर जगह बनाई है वहीं अनुपमा दूसरे नंबर पर है। यहां जानिए टॉप 10 शो।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से प्रसारित हो रहा है। लोग जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को खूब पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों में कई सितारों ने यह शो छोड़ दिया है जिसमें दिशा वकानी, शैलेष लोढ़ा आदि सितारे शामिल हैं। बावजूद इसके शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है।
अनुपमा Anupamaa
‘अनुपमा’ एक ऐसा शो है जो जबसे शुरू हुआ है तबसे टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। शो अक्सर टॉप पर रहता है, वरना टॉप 2 में तो शो की जगह पक्की रहती है। शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा जैसे सितारे अहम रोल में नजर आते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 13 साल से चल रहा है और अभी भी शो टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में शुमार रहता है। शो में पहले हिना खान और करण मेहरा लीड रोल में थे, बाद में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने नायरा और कार्तिक के रोल में नजर आए, फिलहाल शो में तीसरी पीढ़ी दिखाई जा रही है, जिसमें हर्षद मेहता, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत लीड रोल में नजर आते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति Kaun Banega Crorepati 14
अमिताभ बच्चन कई सालों से केबीसी होस्ट कर रहे हैं और इस बार भी वो अपने अंदाज से दर्शकों को शो की तरफ खींचने में कामयाब हुए हैं। टीआरपी की लिस्ट में शो चौथे नंबर पर है। इस बार शो की खासियत यह है कि न सिर्फ हॉट सीट पर बैठा कंटेस्टेंट बल्कि घर में टीवी पर शो देख रहे दर्शक भी पैसे जीत सकते हैं।
द कपिल शर्मा शो The Kapil Sharma Show
‘द कपिल शर्मा शो’ छोटे पर्दे पर तीसरे सीजन के साथ वापसी कर चुका है। शो हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हुआ है और टीआरपी की लिस्ट में पांचवे नंबर पर अपनी जगह बना ली है।
बिग बॉस 16 Bigg Boss 16
मशहूर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की पॉपुलैरिटी भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। शो के कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार शो में टीना दत्ता, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, अंकित गुप्ता, साजिद खान और सुंबुल तौकीर कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।
वहीं अगर नंबर 7 की बात करें तो जी टीवी के शो कुमकुम भाग्य ने सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है वहीं कुंडली भाग्य टीआरपी लिस्ट के आठवें पायदान पर है। कलर्स पर प्रसारित होने वाला तेजस्वी प्रकाश का शो ‘नागिन 6’ टीआरपी लिस्ट के नवें पायदान पर है, वहीं भाग्य लक्ष्मी नंबर 10 पर है।