टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं। खबर है कि शनिवार को उर्वशी फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थीं। इसी दौरान एक स्कूल बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टक्कर काफी जबरजस्त थी।
हालांकि कार और स्कूल बस की टक्कर में एक्ट्रेस को गंभीर चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित हैं। फिलहाल, उर्वशी ने पुलिस स्टेशन में स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि यह मात्र एक दुर्घटना थी। फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है।
उर्वशी की कार का हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस शो की शूटिंग के लिए अपनी कार में बैठकर मुंबई के मीरा रोड फिल्म स्टूडियो की तरफ जा रही थीं। इसी बीच काशिमीरा इलाके में बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने पीछे से आकर उर्वशी ढोलकिया की कार को टक्कर मार दी। एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं ठीक हूं।
एक्ट्रेस ने इन सीरियल्स में किया काम
बता दें कि उर्वशी ढोलकिया टीवी जगत का जाना माना नाम हैं। उन्होंने टीवी में ज्यादातर विलेन का रोल निभाया है, उन्होंन् कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का रोल निभाया था। इस सीरियल से एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान मिली थी। इस शो में उनके अभिनय के साथ-साथ उनका मेकअप और ड्रेसिंग सेंस भी खूब चर्चा में रहा था। एक्ट्रेस ने ‘नागिन 6’ और ‘चंद्रकांता’ जैसे कई टीवी शो में भी शानदार अभिनय कर चुकी हैं।
इसके साथ ही उर्वशी टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस के सीजन 6 की विजेता रह चुकी हैं। बता दें कि उर्वशी अपने प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। कहा जाता हैं कि एक्ट्रेस ने महज 16 की उम्र में शादी कर ली थी और जब वह 17 साल की थी तब उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।