Tu Jhoothi Main Makkaar box office collection day 1: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च को सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। लव रंजन द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन 15.75 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि रणबीर कपूर की पिछली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले यह कुछ भी नहीं है क्योंकि उस फिल्म ने 36 करोड़ की ओपनिंग की थी। फिर भी यह अच्छी शुरुआत मानी जाएगी क्योंकि इस वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में खास परफॉर्म नहीं कर रही हैं।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का पहले दिन का कलेक्शन
तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने पहले दिन बहुत अच्छा कलेक्शन किया है, फिल्म को होली का फायदा मिला है और पहले दिन फिल्म ने 15.73 करोड़ का बिजनेस किया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया ने कहा कि फिल्म ने एनसीआर और गुजरात क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि महाराष्ट्र में इसका प्रदर्शन कम रहा, लेकिन ऐसा इसलिए क्योंकि वहां कोई छुट्टी नहीं थी। उत्तर प्रदेश में भी यह उम्मीद से कम आया। लेकिन उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक दोपहर में फिल्म का कलेक्शन बढ़ा है, ये माउथ पब्लिसिटी की वुजह से हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार की छुट्टी को ये कलेक्शन बढ़ सकता है, अगर ऐसा होता है तो फिल्म हिट हो सकती है, हालांकि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ये अभी से कहना मुश्किल है।
रणबीर कपूर की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड
रणबीर ने इससे पहले ब्रह्मास्त्र में काम किया था, जिसने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था, हालांकि इसकी लागत भी तकरीबन इतनी ही थी। इससे पहले रणबीर शमशेरा में नजर आए थे जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। रणबीर की अन्य बड़ी ओपनिंग डे संजू (34 करोड़ रुपये), बेशरम (21 करोड़ रुपये) और ये जवानी है दीवानी (19.4 करोड़ रुपये) है। जहां तक डायरेक्टर लव रंजन की बात है तो यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा 2 दोनों ने 6 करोड़ रुपये की रेंज में शुरुआत की थी, हालांकि दोनों फिल्म सुपरहिट हुई थीं।