Entertainment News Live Updates 12 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। माधुरी दीक्षित की मां श्रीमती स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह 8.40 बजे निधन हो गया है। कपिल शर्मा न्यूज चैनल पर खास बातचीत करने वाले हैं, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने जीवन के बारे में कई खुलासे करेंगे। कपिल ने इस दौरान बताया कि उन्होंने पीएम साहब को न्यौता दिया था और उन्होंने मना नहीं किया। सतीश कौशिक अपनी मौत से पहले जिस फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे, वह एक वांटेड बिजनेसमैन ने आयोजित की थी। उस फार्महाउस से पुलिस को कुछ दवाएं मिली हैं। वहीं अब बिजनेसमैन की पत्नी ने दावा किया कि उसके पति ने ही विकाश की हत्या की है। वहीं साउथ अफ्रीका के मशहूर रैपर कोस्टा त्सोबानोग्लू अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 27 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। मनोरंजन जगत की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़िए जनसत्ता.कॉम।
सतीश कौशिका का आखिरी विडियो सामने आया है, जिसमें वह विकाश मालू के फार्महाउस पर पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
अनुपम खेर रविवार की सुबह कोलकाता स्थित मां काली के मंदिर पहुंचे। अनुपम खेर ने मां काली की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन शो हाल ही में एक कॉन्सर्ट में पहुंचै थे। जहां भीड़ उन्हें देखकर बेकाबू हो गई। भीड़ को देखते हुए एमसी ने कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने की माता श्रीमती स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह 8.40 बजे निधन हो गया है।
कपिल शर्मा ने हाल ही में एक चैनल से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पीएम साहब को न्यौता दिया था और उन्होंने मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं…ऐसा कुछ बोला।
सतीश कौशिक का 9 मार्च को 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्टर की मौत को लेकर दिल्ली में एक महिला ने सनसनीखेज दावा किया है। नहिला ने कहा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
साउथ अफ्रीका के मशहूर आर्टिस्ट और रैपर कोस्टा त्सोबानोग्लू, जिन्हें कोस्टा टिच के नाम से भी जाना जाता है, का निधन हो गया है। वह महज 27 साल के थे।