scorecardresearch
Live

Entertainment News Live Updates: माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन,’द कपिल शर्मा शो’ में नजर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

Trending Entertainment News Live Updates in Hindi: साउथ अफ्रीका के मशहूर रैपर कोस्टा त्सोबानोग्लू अब इस दुनिया में नहीं रहे। कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी।

entertainment news
मनोरंजन जगत की खबरें

Entertainment News Live Updates 12 March: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। माधुरी दीक्षित की मां श्रीमती स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह 8.40 बजे निधन हो गया है। कपिल शर्मा न्यूज चैनल पर खास बातचीत करने वाले हैं, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने जीवन के बारे में कई खुलासे करेंगे। कपिल ने इस दौरान बताया कि उन्होंने पीएम साहब को न्यौता दिया था और उन्होंने मना नहीं किया। सतीश कौशिक अपनी मौत से पहले जिस फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे, वह एक वांटेड बिजनेसमैन ने आयोजित की थी। उस फार्महाउस से पुलिस को कुछ दवाएं मिली हैं। वहीं अब बिजनेसमैन की पत्नी ने दावा किया कि उसके पति ने ही विकाश की हत्या की है। वहीं साउथ अफ्रीका के मशहूर रैपर कोस्टा त्सोबानोग्लू अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 27 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। मनोरंजन जगत की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़िए जनसत्ता.कॉम।

Live Updates
16:31 (IST) 12 Mar 2023
विकास मालू के फार्महाउस पर पार्टी करते हुए सतीश कौशिक का आखिरी वीडियो आया सामने

सतीश कौशिका का आखिरी विडियो सामने आया है, जिसमें वह विकाश मालू के फार्महाउस पर पार्टी करते नजर आ रहे हैं।

16:26 (IST) 12 Mar 2023
अनुपम खेर ने मां काली के चरणों में टेका मत्था

अनुपम खेर रविवार की सुबह कोलकाता स्थित मां काली के मंदिर पहुंचे। अनुपम खेर ने मां काली की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

13:49 (IST) 12 Mar 2023
एमसी स्टैन को देख फैंस हुए बेकाबू

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन शो हाल ही में एक कॉन्सर्ट में पहुंचै थे। जहां भीड़ उन्हें देखकर बेकाबू हो गई। भीड़ को देखते हुए एमसी ने कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया।

11:49 (IST) 12 Mar 2023
माधुरी दीक्षित की मां का हुआ निधन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने की माता श्रीमती स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह 8.40 बजे निधन हो गया है।

09:56 (IST) 12 Mar 2023
कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे पीएम मोदी

कपिल शर्मा ने हाल ही में एक चैनल से बात करते हुए बताया कि उन्होंने पीएम साहब को न्यौता दिया था और उन्होंने मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं…ऐसा कुछ बोला।

09:52 (IST) 12 Mar 2023
महिला का दावा- मेरे पति ने सतीश कौशिक को मारडाला

सतीश कौशिक का 9 मार्च को 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्टर की मौत को लेकर दिल्ली में एक महिला ने सनसनीखेज दावा किया है। नहिला ने कहा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

09:49 (IST) 12 Mar 2023
परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर हुई रैपर कोस्टा टिच की मौत

साउथ अफ्रीका के मशहूर आर्टिस्ट और रैपर कोस्टा त्सोबानोग्लू, जिन्हें कोस्टा टिच के नाम से भी जाना जाता है, का निधन हो गया है। वह महज 27 साल के थे।

जरूर पढ़ें: सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें ×