‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस ‘दया बेन’ को शो पर बहुत मिस करते हैं। लेकिन TMKOC में दया बेन की वापसी के फिलहाल कोई संकेत नहीं हैं। आए दिन मेकर्स से सोशल मीडिया पर फैंस एक ही सवाल करते हैं कि शो पर दया बेन की वापसी कब हो रही है? कई फैंस का तो मानना है कि तारक मेहता शो का चार्म दया बेन से ही है।
बताते चलें तारक मेहता का उल्टा चश्मा 13 साल से लगातार दर्शकों का फेवरेट शो रहा है। दया बेन का किरदार शो के पहले दिन से लोगों के दिलों में बसा हुआ है। तारक मेहता शो के फैंस लगातार शो मेकर्स को दिशा वकानी की वापसी पर सवाल कर रहे हैं। ऐसी ही एक यूजर ने तारक मेहता के मेकर्स से पूछा कि शो का चार्म खत्म हो रहा है, आखिर कब तक दया बेन का इंतजार करवाया जाएगा?
एक फैन ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हम असित मोदी सर और तारक मेहता की पूरी टीम से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमे पुराना फ्लेवर लौटा दो। हमें वो हंसी वापस चाहिए, वो तारक मेहता शो वापस चाहिए।’
इस बीच एक यूजर ने कहा था- ‘प्लीज तारक मेहता मेकर्स जबरदस्ती शो में नए नए लोगों की एंट्री न कराओ। शो में इतने कैमियोज की जरूरत नहीं है। तारक मेहता का पुराना फन वापस ले आइए बस। रसिक भाई, सहवाग।’
बता दें, जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के 3000 एपिसोड्स पूरे हुए थे तब असित मोदी ने ट्वीट कर फैंस को शो की सफलता पर धन्यवाद कहा था। तब भी फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स पर उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ साथ ये भी कहा था कि शो में उन्हें दया बेन की बहुत याद आ रही है। एक यूजर ने लिखा था-‘इस शो में कॉमेडी और फन होता था। लेकिन अब बेवजह की पॉलिटिकल चीजें डालकर शो की खूबसूरती खराब की जा रही है।’
बता दें, शो की लीड एक्ट्रेस ‘दयाबेन’ उर्फ दिशा वकानी पिछले लंबे समय से शो से गायब हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने 2017 में प्रेग्नेंसी के दौरान मैटरनिटी लीव ली थी, लेकिन तब से दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी नहीं की। साल 2015 में दिशा वकानी ने मयूर पांड्या से शादी की थी।