‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अंजलि भाभी का बिकिनी अवतार देख फैंस हुए क्रेजी, मिले ऐसे कमेंट्स
एक्ट्रेस आए दिन अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सुनैना फौजदार को टीवी पर हम अंजलि के सीधे साधे रूप में देखते हैं। लेकिन असल जिंदगी में सुनैना फौजदार काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं।

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वालीं नेहा मेहता को रिप्लेस करने वालीं सुनैना फौजदार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं। इन दिनों TMKOC में अंजलि भाभी बन कर शो पर आने वालीं सुनैना फौजदार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सुनैना फौजदार को टीवी पर हम अंजलि के सीधे साधे रूप में देखते हैं। लेकिन असल जिंदगी में सुनैना फौजदार काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं।
सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस सुनैना की ढेर सारी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह बिकिनी पहने भी दिखाई दे रही हैं। ब्लैक और पिंक कलर की बिकिनी में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं। TMKOC की अंजलि भाभी का ये रूप उनके फैंस के लिए बेशक काफी नया है। शो में सिंपल और सोबर दिखने वालीं एक्ट्रेस सुनैना की इन तस्वीरों को देख कर फैंस रिएक्शन देते नहीं थक रहे हैं।
फोटोज देख सुनैना फौजदार के फैंस कहते दिख रहे हैं-आप तो बलां की खूबसूरत हो मैडम। तो किसी ने लिखा- शो में कितनी सिंपल लगती हो, यहां तो आप फायर हो। तो किसी ने लिखा- यू लुक सो ब्यूटीफुल एंड गॉर्जियस। तो एक यूजर बोलता मैम आपकी खूबसूरत का क्या राज है।
बताते चलें जब सुनैना शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई नई आई थीं तब उन्हें शो में कम लोगों ने पसंद किया था। लेकिन धीरे धीरे एक्ट्रेस ने अपनी खास जगह शो पर बना ही ली। इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने कहा था कि वह किसी की जगह लेने नहीं आई हैं। वह अपनी जगह बनाने आई हैं।
शो की पहली अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता संग तुलना को लेकर सुनैना ने जवाब में कहा था, ‘मेरा मानना है कि दशकों को पूरा हक है, अच्छा भी बोलने का, बुरा भी बोलने का। जो भी फेम हमें मिलता है, उन्हीं की वजह से मिलता है।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘इसलिए मेरा कहना है कि अगर हम उनसे अपनी प्रशंसा सुन सकते हैं तो हमें उनका नेगेटिव फीडबैक भी लेना चाहिए। मुझे पता था कि तुलना तो होगी ही क्योंकि इतना लोकप्रिय शो है और किरदार भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।’
उन्होंने बताया, ‘मैं अपने फैन्स की वजह से ही हूं इसलिए मैं किसी को इग्नोर नहीं कर सकती। कुछ लोग हैं जो ये तक कहते हैं कि आपकी आवाज़ ऐसी है, और भी कई बातें। ‘
उन्होंने आगे कहा था- ‘अलग – अलग तुलना होती है तो मैं बताना चाहूंगी कि मैं किसी की जगह लेने नहीं आई हूं। मैं खुद की जगह बनाना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि दर्शक मुझे प्यार दें और मुझे एक अवसर दें।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।