अब इस नए अवतार में दिखे Tik Tok स्टार मिस्टर फैजू, मशहूर यूट्यूबर अकी के साथ कराया फोटो शूट
Mr.Faisu07 photography Shoot: इस पूरे फोटो शूट का अकी ने वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

Mr. Faisu New Video: टिक टॉक स्टार फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू (Mr. Faisu) इन दिनों अलग अलग सोशल स्टार के साथ खुद को इंगेज किया हुआ है। उनके टिक टॉक अकाउंट के बंद होने के बाद इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी हैं। इस बीच मिस्टर फैजू मशहूर यूट्यूब अकी 07 के साथ मिलकर फोटो शूट कराया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। इस पूरे फोटो शूट का अकी ने वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस पूरे फोटो शूट में फैजू एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में फैजू अलग-अलग लोकेशन पर कई तरह के पोज में फोटो शूट कराते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के शुरुआत में अकी कहते हैं कि लोग कमेंट्स कर फैजू के साथ शूट करने की सलाह दी थी तो आज हम फैजू के साथ शूट करने वाले हैं। ठीक इसके बाद फैजू सामने आकर कहते हैं कई लोगों के कमेंट्स पर मैं अकी भाई के साथ शूट करने आया हूं देखते हैं कैसा शूट होता है। वहीं इस वीडियो के कमेंट्स में मिस्टर फैजू के फैंस उनसे टिक टॉक पर दुबार लौट आने की बात कह रहे हैं।
वीडियो के अगले हिस्से में फैजू किसी ग्रीनी जगह अपना फोटो शूट कराते दिखाई देते हैं। वहीं अगले हिस्से में ब्लू हुडी के साथ नजर आते हैं। इसके ठीक बाद सभी फैजू अकी के टीम के साथ बैठकर लंच कर रहे होते हैं। इसके बाद के सारे फोटो शूट फैंस के होश उड़ाने वाले हैं क्योंकि मिस्टर फैजू शर्टलेस नजर आते हैं। इन सारे तस्वीरों के फैजू ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया हुआ है। लेकिन फैंस की एक ही परेशानी बनी हुई है कि वह जल्दी से टिक टॉक पर लौट आएं।