बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एक्शन हीरो’ (Action hero) का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। इसी बीच आयुष्मान, मशहूर एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ नजर आए। टाइगर अपनी एक्शन फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं। दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आयुष्मान और टाइगर श्रॉफ एक्शन में एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में टाइगर ‘तेरा नशा’ गाना गुनगुना रहे हैं, तभी आयुष्मान आकर कहते हैं,”एक्टिंग के साथ-साथ गाना गाकर क्यों तू मेरे पेट पर लात मार रहा है।” इसपर टाइगर कह रहे हैं,”तू भी तो एक्शन हीरो कर रहा है।” आयुष्मान कहते हैं,”मैं कोशिश कर रहा हूं।” टाइगर कहते हैं,”कोशिश? चल दिखा दे क्या सीखा अब तक?” बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनाई देता है और दोनों थंब फाइट करते नजर आते हैं। इसके बाद टाइगर, आयुष्मान की फिल्म का प्रमोशन करते और दर्शकों से फिल्म देखने को कहते हैं। आयुष्मान ने वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, जो है,”दो एक्शन हीरो अपनी हीरोपंती दिखाते हुए। कैच #AnActionHero इस शुक्रवार सिनेमाघर में।”
बता दें कि ‘एक्शन हीरो’ इस साल आयुष्मान की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वो ‘अनेक’ और ‘डॉक्टर-जी’ में नजर आए थे। दोनों ही फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई थीं। इसके बाद अब एक्टर की आने वाली फिल्म से भी दर्शकों को बहुत उम्मीद है।
हाल ही में आयुष्मान खुराना हमेशा सामाजिक मुद्दों पर ही फिल्में बनाते हैं। हालांकि उनकी अपकमिंग फिल्म ऐसे किसी मुद्दे पर नहीं है। पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि वो ऐसे मुद्दे पर फिल्में बनाने की जरूरत है, जिन्हें वर्जित माना जाता है।
उन्होंने का था कि पिछले दो वर्षों से मुझे यही विकास या शायद सीख मिली है। यह फिल्म (एक्शन हीरो) किसी भी तरह के संदेश से रहित है। यह सिर्फ शुद्ध रोमांच, मनोरंजन है। आयुष्मान ने कहा था, “मैं हमेशा कुछ ऐसा ढूंढता हूं जो मेरी छवि से अलग हो।”