Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन में 100 करोड़ कमा चुकी फिल्म, TOH देखने से अब परहेज कर रहे फैन्स!
Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 3: फिल्म की रिलीज के बाद आमिर की फिल्म को हर तरफ से निगेटिव रिव्यूज मिल रहे थे। मॉर्निंग शो के दौरान तो ट्विटर पर सेकेंड हाफ में ही फिल्म को लेकर मजाक बनने लगे थे। लेकिन कुछ देर बाद 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं।

Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 3: आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने दो दिन के अंदर 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की रिलीज के बाद आमिर की फिल्म को हर तरफ से निगेटिव रिव्यूज मिल रहे थे। मॉर्निंग शो के दौरान तो ट्विटर पर सेकेंड हाफ में ही फिल्म को लेकर मजाक बनने लगे थे। लेकिन कुछ देर बाद ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं। पहले दिन में ही फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। फिल्म ने अपने पहले दिन 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 28.25 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने 22.75 करोड़ रुपए कमाए। इसके अलावा तमिल और तेलुगू में भी फिल्म ने 1.50 करोड़ और 1 करोड़ रुपए कमाए। वहीं शुक्रवार और शनिवार की कमाई मिला कर फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में हिंदी और तमिल तेलुगू की कमाई को मिला कर फिल्म ने कमाए 105 करोड़ रुपए।
तरण ने बताया कि फिल्म अपने तीसरे दिन में भी ऐसे ही प्रदर्शन करेगी। 5वें दिन तक कमाई का ये सिलसिला जारी रहेगा इसपर आशंका है। इस फिल्म को लेकर कई ट्रेड पंडितों ने निगेटिव रिव्यूज दिए। बावजूद इसके फिल्म ने बेहतरीन कमाई की। तरण आदर्श ने इस फिल्म को 2 स्टार्स के साथ वन वर्ड रिव्यू में डिसअपॉइंटिंग बताया। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन क्या गुल खिला रही है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’:-
Highlights
ट्रेड एनेलिस्ट तरण ने आगे कहा..
इसी के साथ ही आमिर खान, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख की फिल्म तीसरे दिन यानी कि शनिवार को ही 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम शामिल करा चुकी है।
#ThugsOfHindostanHINDI:Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr, Sat 22.75 cr. Total: ₹ 101.75 crTAMIL + TELUGU:Thu 1.50 cr, Fri 1 cr, Sat 75 lakhs. Total: ₹ 3.25 crTotal: ₹ 105 cr [5000 screens]India biz.#TOH
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने तमिल और तेलुगू भाषाओं में गुरुवार को कमाए थे 1.50 करोड़ रुपए। शुक्रवार को फिल्म ने कमाए थे-1 करोड़ रुपए। वहीं शनिवार को फिल्म ने कमाए- 75 लाख रुपए। ऐसे में इन दोनों भाषाओं में अब तक आमिर की फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
#ThugsOfHindostanHINDI:Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr, Sat 22.75 cr. Total: ₹ 101.75 crTAMIL + TELUGU:Thu 1.50 cr, Fri 1 cr, Sat 75 lakhs. Total: ₹ 3.25 crTotal: ₹ 105 cr [5000 screens]India biz.#TOH
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 50.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। शुक्रवार को फिल्म ने 28.25 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं शनिवार को फिल्म ने कमाए 22.75 करोड़ रुपए। फिल्म ने तीसरे दिन में 105 करोड़ रुपए की कमाई की है।
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने अपने तीसरे दिन में उम्मीद से कम कमाई की है...
आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के निगेटिव रिव्यूज के बाद अब दर्शकों को फिल्म महंगी लगने लगी है। ऐसे में दर्शक फिल्म को देखने से परहेज करेंगे। यह ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर का कहना है।Fans & audiences will now avoid going to #ThugsOfHindostan during weekdays coz of extremely high tkt prices & poor WOM.... this is now surely gonna benefit #2Point0 ..they may save now & watch this instead !!!!— Girish Johar (@girishjohar) November 10, 2018
सुनील शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में सभी कोणों से फिल्म को मिल रही कड़ी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिल्म को आलोचना मिल रही है क्योंकि मेरे ऐसे बहुत से दोस्त हैं, जिन्होंने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' जाकर देखी और उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई।"
आमिर की फिल्म को काफी निगेटिव रिव्यूज मिले हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के निर्माताओं का समर्थन किया है। शेट्टी ने कहा कि आजकल हर कोई खुद को फिल्म समीक्षक मानने लगा है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनके किरदार की खूब तारीफें हो रही हैं। फिल्म में अमिताभ खुदाबख्श की भूमिका में हैं।
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से बताया था कि फिल्म 'ठग्स ऑप हिंदोस्तान' ने साल 2018 की ऐसी फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है, जिन्होंने अपने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की। ऐसे में आमिर, अमिताभ, कैटरीना और सना की फिल्म ने इस लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है। इससे अलावा दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर की संजू, तीसरे नंबर पर सलमान खान की रेस 3, चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की गोल्ड और पांचवे नंबर पर टाइगर श्रॉफ की बागी 2 है।
TOP 5 - 2018Day 1 / Opening Day biz...1 #ThugsOfHindostan ₹ 52.25 cr[Hindi Tamil Telugu]2. #Sanju ₹ 34.75 cr3. #Race3 ₹ 29.17 cr4. #Gold ₹ 25.25 cr5. #Baaghi2 ₹ 25.10 crHindi movies. Nett BOC. India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2018
दो दिन में अंदर फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म को लगातार निगेटिव रिवियूज मिल रहे हैं। ऐसे में कुछ ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म को अपनी ये पोजिशन बनाए रखने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी। ऐसे में बड़ा सवाल है कि तीसरे दिन फिल्म देखने दर्शक उमड़ेंगे? हालांकि उम्मीद है कि तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहेगा। वहीं 5वें दिन तक आते-आते कलेक्शन की रफ्तार कम हो सकती है।
आमिर खान की फिल्म को निगेटिव रिएक्शन्स मिलने के विपरीत कई स्टार्स और सेलेब्स ने 'ठग्स ऑप हिंदोस्तान' को रोलरकॉस्टर राइड की तरह बताया है। एक्टर अरशद वारसी ने आमिर की फिल्म देखने के बाद ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की तारीफ की है।
इंडियन आइडल की होस्ट रह चुकीं मिनी माथुर ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के रिव्यूज पर कहा...
8 नवंबर को सोलो रिलीज हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की बेहतरीन कमाई के आंकड़े सामने आने के बाद यशराज ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट सामने आया। पोस्ट में लिखा है कि असली दिवाली तो अब शुरू हुई है।
आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर पहले दिन से ही कई निगेटिव रिव्यूज देखने को मिले। लेकिन बावजूद इसके फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। दो दिनों की कमाई को देखते हुए अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि तीसरे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।