200 करोड़ की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की टशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। वह आए दिन कुछ न कुछ बयान देकर खबरों में बना रहता है। एक बार फिर उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शराब कांड में लिप्ट होने का दावा किया है। जिसके बाद एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कहा कि वह चर्चा में रहने के लिए कुछ भी कर सकता है।
दरअसल सुकेश की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी थी, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उसने दिल्ली शराब नीति पर बात करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया के बाद अगली गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की होगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल वजीर है, वह अपना टास्क बहुत अच्छे से कर रहे हैं। सुकेश ने दावा किया कि वह सबका पर्दाफाश करेगा।
केआरके ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”महा ठग सुकेश चंद्रशेखर को अच्छे से पता है कि खबरों में कैसे रहना है। इसलिए वह अरविंद केजरीवाल और जैकलीन फर्नांडिस का नाम लेता रहता है।”
बता दें कि जेल में होने के बाद भी सुकेश बेबाकी से बयान दे रहा है। वह अरविंद केजरीवाल के अलावा जैकलीन फर्नांडिस को लेकर भी काफी कुछ बोल चुका है। वैलेंटाइन्स डे पर उसने मीडिया के सामने जैकलीन को वैलेंटाइन डे विश किया था। इसके बाद होली पर उनसे एक्ट्रेस को लेटर लिखा।
जैक्लीन को कहा था आई लव यू प्रिंसेस
लेटर में सुकेश ने अपने चाहने वालों, नफरत करने वालों और मीडिया को भी संदेश दिया। उसने लिखा था,”इस रंगों के त्योहार पर मैं आपसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपके पास वापस लाया जाएगा। मेरे स्टाइ में। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारे लिए हर तक जाऊंगा, माय बेबी। मेरी बेबी मैं तुमसे प्यार करता हूं। हमेशा हंसती रहो। तुम्हें पता है कि तुम मेरे लिए क्या हो और तुम मेरे लिए कितने मायने रखती हो। लव यू मेरी प्रिंसेस, तुम्हें बहुत मिस करता हू। मेरी बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार, मेरी जैकी।”