scorecardresearch

कंगना-करण जौहर के बीच फिर हुई खिंचातनी, झल्लाए डायरेक्टर बोले- अगली बार ट्रेलर एयरपोर्ट पर ही…

Kangana Ranaut-Karan Johar: करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कंगना रनौत के लिए है।

Kangana Ranaut, Karan Johar
कंगना रनौत और करण जौहर (फोटो-इंस्टाग्राम karanjohar/kanganaranaut )

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत आए दिन फिल्ममेकर करण जौहर पर निशाना साधती रहती हैं। अब लगता है Kjo ने इसे काफी सीरियसली ले लिया है। करण ने बिना किसी का नाम लिए इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक स्टोरी शेयर की है, जिसे पढ़कर यूजर्स का कहना है कि वह सीधे कंगना रनौत पर निशाना साध रहे हैं।

करण ने अपनी पहली स्टोरी में लिखा,”एयरपोर्ट एक रनवे है, यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होती है…अब अगली बार शायद ट्रेलर लॉन्च भी हो सकता है(मैं इन सबका हिस्सा बनूंगा…कोई शिकायत नहीं है…लेकिन कभी-कभी फ्लाइट पकड़ लेना भी थोड़ा अच्छा होगा।”

दरअसल कंगना रनौत ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड को लेकर किए खुलासे के बाद करण जौहर पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि करण जौहर के कारण प्रियंका को भारत छोड़ना पड़ा था। कंगना ने तमाम ट्वीट करते हुए करण जौहर को मूवी माफिया और पता नहीं क्या-क्या कहा था।

इसके बाद कंगना हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने लगे। इसपर कंगना तुंरत हंसते हुए कहती दिखीं,”वैसे काफी चालाक हैं आप लोग हां? अगर फिल्म माफिया की कोई कॉन्ट्रोवर्सी हो तो सवाल नहीं करते और मेरी कॉन्ट्रोवर्सी हो तो ऐसे चिल्लाते हैं। तुम लोग सवाल क्यों नहीं पूछते मैं सब समझती हूं।” कंगना का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अब करण के इस पोस्ट को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसके अलावा करण ने एक एथनिक कपड़ों को लेकर भी एक स्टोरी पोस्ट की है, क्योंकि कंगना ही अक्सर इंडियन अटायर में नजर आती हैं तो लोगों का कहना है कि ये भी जौहर ने कंगना के लिए ही लिखा है।

ये है पूरा मामला

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि बॉलीवुड में लोगों ने उन्हें कॉर्नर कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़ना सही समझा। एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में कॉर्नर महसूस करने लगी थीं, लोग उनका विरोध कर रहे थे, उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गया था। उनसे ये राजनीति सहन नहीं हुई और उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। इसके बाद कंगना ने तमाम ट्वीट करते हुए करण को इसका जिम्मेदार ठहराया।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 16:49 IST
अपडेट