बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अब एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान की फिल्मों में एक ‘Dunki’ भी है। इस फिल्म की शूटिंग में शाहरुख व्यस्त हैं। जिसके शेड्यूल के बारे में एक्टर ने जानकारी दी है। सऊदी अरब से एक वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan Upcoming film) ने बताया कि फिल्म का वहां का शेड्यूल पूरा हो चुका है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग की लोकेशन शेयर करते हुए साऊदी अरब के कल्चर मिनिस्ट्री को धन्यवाद किया है।
वीडियो में अलग अंदाज में दिखे खान
वीडियो में शाहरुख खान रेगिस्तान पर खड़े होकर फिल्म के साऊदी के पार्ट को पूरा होने की जानकारी दे रहे हैं। वो कह रहे हैं, “यहां सऊदी में डंकी के साथ शूटिंग शेड्यूल पूरा करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है।”
सरकार को किया धन्यवाद
इसके अलावा शाहरुख ने फिल्म के निर्माण में शामिल सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ निर्देशक राजकुमार हिरानी को भी धन्यवाद दिया। शूटिंग को ‘प्यारा’ बताते हुए शाहरुख ने सरकार को उनके देश के ‘शानदार स्थानों’ पर फिल्म बनाने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “साऊदी अरब के कल्चर मिनिस्ट्री, टीम और सभी जिन्होंने #Dunki के इस शूट शेड्यूल को इतना आसान बनाया है उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद।” बता दें कि इस फिल्म को राजकुमार हिरानी (RajKumar Hirani) डायरेक्ट कर रहे हैं। जिसमें शाहरुख खान एकदम अलग अवतार में दिखने वाले हैं।
इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’(Pathan) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी होंगे।
इसके साथ ही वो नयनतारा (Nayantara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) के साथ फिल्म ‘जवान’ में भी दिखने वाले हैं। ये फिल्म साल 2023, 2 जून को रिलीज होगी। ये शाहरुख खान का पैन इंडिया फिल्म के साथ डेब्यू होगा।