हिंदुओं के कथित ठेकेदार इस साल भी उतने जाहिल और बेवकूफ़ होंगे- कॉमेडियन की गिरफ्तारी पर बोलीं स्वरा भास्कर; हुईं ट्रोल
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की गिरफ़्तारी पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा कि हिंदुओं के कथित ठेकेदार इस साल भी उतने ही जाहिल और बेवकूफ होंगे जितना पहले थे। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि...

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को हिंदू- देवी देवताओं पर मजाक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह और गोधरा कांड पर कॉमेडी के जरिए अभद्र टिप्पणी की है। मध्यप्रदेश के इंदौर में हिंदू रक्षक संगठन ने कॉमेडी कार्यक्रम के आयोजकों और मुनव्वर फारूकी के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी पर एक धड़ा उनके विरोध में है तो दूसरा उनका समर्थन कर रहा है।
हर मुद्दे पर मुखर रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया और ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘चलो.. हिंदुओं के कथित ठेकेदार इस साल भी उतने ही जाहिल और बेवकूफ होंगे जितने पिछले कई दशकों से रहे हैं।’ उनके इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। प्रीति पांडे ने लिखा, ‘हिंदू देवी देवताओं का मज़ाक बनाने वाले दैत्य रूपी मोहतरमा अपने ज्ञान का परिचय न दिया करें। स्वरा भास्कर आपका आधा गैंग तो UAPA में अंदर है। केंद्र सरकार से अनुरोध है आपकी भी जांच होनी चाहिए कि फ्लॉप फिल्मों के बावजूद ये लाइफस्टाइल किस लाल सलाम की मेहरबानी से चलाती हैं आप।’
सिग्नल्स नाम के यूज़र ने लिखा, ‘किसी भी धर्म का अपमान गलत है। कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कॉमेडी के नाम पर भगवान राम के बारे में मुनव्वर ने गंदे कमेंट किए हैं। कई लोग अपने मन की खीझ धर्म का अपमान करके निकालते हैं। स्वरा भास्कर ऐसे लोगों का समर्थन मत करो।’
चलो.. हिंदुओं के कथित ठेकेदार इस साल भी उतने ही जाहिल और बेवक़ूफ़ होंगे जितने पिछले कई दशकों से रहे हैं।
Mumbai Comedian Held In Indore For “Insulting” Hindu Gods, Amit Shah – NDTV https://t.co/qsr8u0wjxo— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 2, 2021
हाजमोला नाम के यूज़र ने लिखा, ‘अगर आपमें हिम्मत है तो मोहम्मद पैगम्बर पर एक जोक बोलकर देखो। ये महीना आपकी ज़िंदगी का आखिरी महीना होगा।’ मानवेंद्र सिंह ने लिखा, ‘क्या भगवान पर जोक कहना लोगों को बुद्धिमान और सहनशील बनाता है? तब एक मुस्लिम होने के नाते वो अल्लाह और इस्लाम पर जोक क्यों नहीं कहता।’
आशुतोष श्रीवास्तव ने स्वरा भास्कर को जवाब दिया, ‘किसी को भी किसी के धार्मिक आस्था का मजाक उड़ाने का हक नहीं है, चाहे वो कोई स्टैंडअप कॉमेडियन ही क्यों न हो। और आप भी ठेकेदार न बने तो अच्छा है।’ आपको बता दें कि ट्विटर पर मुनव्वर फारूकी टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी गिरफ्तारी को अवैध बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे सही ठहरा रहे हैं।