टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद( Urfi Javed) किसी ना किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने फैशन सेंस की वजह से वह लगातार ट्रोल होती रहती हैं। कई बार उर्फी जावेद अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में आ जाती हैं।
एक्ट्रेस लगभग हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बिहार के नवादा जिले में हुई शर्मनाक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया(Urfi Javed Reaction) दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल नवादा में पांच वर्षीय एक बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। परिजन को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसको लेकर गांव में पंचायत बुलाई। जिसमें पंच ने दोषी युवक को 5 बार उठक-बैठक करने की सजा सुनाई। इसके बाद पंचों ने उसे यह कहते हुए छोड़ दिया कि आज के बाद नहीं करना ये सब। इस पंचायती कार्रवाई से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उर्फी ने भड़कते हुए किया पोस्ट
अब इस पूरे मामले पर बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद(Urfi Javed) ने भड़कते हुए पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘उसे वह नहीं पहनना चाहिए था, उसे बाहर नहीं जाना चाहिए था, उसे उस लड़के से बात नहीं करनी चाहिए थी, उसे अपने माता-पिता की बात माननी चाहिए थी, उसे शराब नहीं पीनी चाहिए थी। यह हमेशा पीड़ित की गलती है। किसी न किसी तरह! इन तर्कों से कोई भी बैंक को लूट सकता है, बैंक में लोग दिखा रहे थे कि उनके पास कितना पैसा है, वे व्यावहारिक रूप से लूटने की भीख मांग रहे थे!’
वायरल वीडियो पर पुलिस की प्रतिक्रिया
बता दें कि वायरल हो रहा यह वीडियो अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया और आफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। वहीं अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।