जीटीवी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर लगी आग, पूजा बनर्जी ने कहा- हादसे ने हिला दिया है
हादसे का इंटरनेट पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शो के कलाकार इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शब्बीर अहलूवालिया और सृजि झा भी भागते नजर आ रहे हैं।

बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन के शो कुमकुम भाग्य के सेट पर आग लग गई। शो की शूटिंग मुंबई साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी। इस हादसे में शो के लीड एक्टर्स शब्बीर अहलूवालिया और सृजि झा बाल बाल बचे हैं। वहीं हाल में शो का हिस्सा बनीं पूजा बनर्जी ने कहा है कि इस हादसे ने उन्हें हिला दिया है।
कुमकुम भाग्य के सेट पर लगी इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना के कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस समय रहते घटनास्थल पर पहुंच गए। गौरतलब है कि कसौटी जिंदगी के सेट पर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से इसे बंद कर दिया गया था। हाल ही में निक्सन स्टूडियो को खोला गया था।
हादसे का इंटरनेट पर वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शो के कलाकार इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शब्बीर अहलूवालिया और सृजि झा भी भागते नजर आ रहे हैं। वहीं आग लगने की घटना पर शो की कलाकार पूजा बनर्जी के प्रवक्ता ने एक्ट्रेस के हवाले से कहा है कि यह घटना बहुत ही भयानक थी।
प्रवक्ता ने कहा कि वह (पूजा बनर्जी) बहुत हिल गई हैं। लेकिन सब ठीक है। वह और पूरी टीम हादसे में बाल बाल बचे हैं। प्रवक्ता के मुताबिक पूजा ने मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए एक दिन का रेस्ट लिया है। गौरतलब है कि कुमकुम भाग्य के ताज़ा एपिसोड 13 जुलाई से प्रसारित होने लगे हैं। शो के अलावा, कसौटी ज़िन्दगी की, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य जैसे लोकप्रिय नाटक भी नए एपिसोड के साथ हाजिर हो चुके हैं।