Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने दर्शकों को भी शो से बखूबी बांधा हुआ है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि अक्षरा किसी बात से परेशान होकर हॉस्पिटल से कहीं दूर चली जाती है। जैसे ही यह बात अभिमन्यू को पता चलती है, वह उसके पीछे-पीछे उसे ढूंढने निकल जाता है। खास बात तो यह है कि शो में अब एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है।
दरअसल, अक्षरा, अभिमन्यू को मिल जाती है, जिसके बाद वह अपने दादाजी यानी मनीष गोयनका से बात करती है। तभी अखिलेश गोयनका बताते हैं कि शहर की तरफ आने का केवल एक ही रास्ता है, लेकिन वहां रास्ते में बना पुल टूटा हुआ है। ऐसे में उन्हें एक साथ जंगलों में ही रुकना पड़ेगा। अभिमन्यू और अक्षरा को जंगल में ही एक घर मिल जाता है।
अभिमन्यू और अक्षरा वहां ठहरते हैं और गलती से वहां रखी शराब पी लेते हैं। दोनों शराब के नशे में एक साथ डांस करते हैं और खूब मस्ती मजाक भी करते हैं। इसी बीच अभिमन्यू उससे अपनी दिल की बात कहने के लिए कहता है। वहीं अक्षरा भी कबूल कर लेती है कि वह अभिमन्यू से प्यार करती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में अब एक और ट्विस्ट आने वाला है, जिससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, अभिमन्यू शादी के लिए अक्षरा को प्रपोज करेगा, दूसरी ओर अक्षरा भी अभि के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हो जाएगी।
अभिमन्यू, अक्षरा से कहता है, “हम शादी कर लेते हैं, फिर कोई क्या ही कर लेगा हमारा। क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” अभिमन्यू की बात सुनकर अक्षरा हामी भर देती है। दूसरी ओर रास्ता ठीक होने के बाद कायरव, मनीष, आरोही और हर्षवर्धन दोनों को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं। इधर अभिमन्यू, अक्षरा की मांग भरने की कोशिश करता है। अब शो में देखना यह होगा कि होश में आने के बाद भी अक्षरा और अभिमन्यू साथ होंगे।