Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 Feb 2020, Episode Preview: टूट जाएगा गोयंका परिवार का विश्वास, लव कुश ने कटाई कार्तिक-नायरा की नाक
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 Feb 2020, Episode Preview: लव ने यह कहते हुए नायरा की बातों को मानने से इनकार कर दिया कि नायरा उसकी कल्पना पर आधारित कहानी सुना रही है। यह जानने के लिए कि कौन झूठ बोल रहा है...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 Feb 2020, Episode Preview: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा को पता चल चुका है कि त्रिशा के गुनहगार कोई और नहीं बल्कि लव-कुश हैं। लेकिन उम्मीद के मुताबिक, लव ने यह कहते हुए उसकी बातों को मानने से इनकार कर दिया कि नायरा उसकी कल्पना पर आधारित कहानी सुना रही है। यह जानने के लिए कि कौन झूठ बोल रहा है, कार्तिक को लगता है कि उन्हें इसके बारे में त्रिशा से बात करनी चाहिए।
त्रिशा, जो अभी भी ठीक होने की राह पर है, नायरा के समर्थन के बाद बोलने की हिम्मत जुटाती है। त्रिशा, लव और कुश का नाम लेती है, जिससे ये साबित होता है कि नायरा सच कह रही है। लेकिन अब ये देखना होगा कि क्या गोयनका त्रिशा पर विश्वास करेंगे या नहीं। वहीं कार्तिक को नायरा पर पूरा विश्वास है और इतनी बड़ी गलती नजर अंदाज नहीं की जा सकती इसे भी वह बखूबी समझता है।
आने वाले एपिसोड में कार्तिक लव कुश से इतना नाराज हो जाएगा कि वह उनकी जमकर पिटाई करता हुआ नजर आने वाला है। इस बीच लव कुश सच उगल देंगे और बताएंगे कि उनके दोस्त की वजह से ये सब हुआ है। त्रिशा के एक थप्पड़ मारने से लव कुश इस हद तक गिर जाते हैं ये सब जानकर पूरे परिवार को गहरा शॉक लगेगा।
मालूम हो कि नायरा और कार्तिक की शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई थी जहां कायरव ने अपने मम्मी पापा की शादी कराई थी। मेकर्स ने शो में नया मोड़ लाने के लिए लव कुश वाला एंगल शुरू किया जिसके बाद त्रिशा की एंट्री हुई थी। त्रिशा नायरा के पास आश्रम से रहने के लिए आई थी। नायरा अपनी जिम्मेदारी पर त्रिशा को लेकर शहर आई थी। अब उसकेन साथ हुए इस हादसे से सबसे गहरा सदमा नायरा को ही लगा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या नायरा-कार्तिक लव-कुश को माफ कर पाते हैं या नहीं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।