जब पहले प्यार में मिला धोखा, भाबी जी की ‘गोरी मेम’ का उठ गया था मोहब्बत से भरोसा, जानिये अब कौन है नेहा पेंडसे का हमसफ़र
नेहा को एक सीरियस रिलेशनशिप में बहुत बड़ा धोखा मिला था जिसके कारण वो टूट गईं थीं और उनका भरोसा प्यार से उठ गया था। इस कारण शादी के लिए खुद को तैयार करने में उन्हें बहुत वक्त लग गया।

Bhabi Ji Ghar Par Hain: हल्के फुल्के कॉमेडी से भरपूर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ दर्शकों का चहेता शो है। शो में दो कपल्स के बीच की नोंक झोंक की कहानी सबका जीत लेती है। इस शो में विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी अनीता का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने कुछ महीनों पहले यह शो छोड़ दिया था। उनकी जगह अब शो में टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं नेहा पेंडसे ने ले ली है। नेहा पेंडसे को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं और उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
नेहा के निजी ज़िंदगी की बात करें तो उन्होंने पिछले साल ही शादी की है। लेकिन इस शादी के लिए खुद को तैयार करने में उन्हें बहुत वक्त लग गया। उनका अतीत उन्हें इस किसी भी आदमी पर विश्वास करने से रोक रहा था। नेहा को एक सीरियस रिलेशनशिप में बहुत बड़ा धोखा मिला था जिसके कारण वो टूट गईं थीं और उनका भरोसा प्यार से उठ गया था। उन्होंने पिंकविला से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी ज़िंदगी मे पहली बार कोई आदमी आया था जिससे वो बहुत प्यार करती थीं, लेकिन उसने उन्हें धोखा दिया।
उन्होंने बताया, ‘उस वक्त मैं हिंदी इंडस्ट्री में नहीं आई थी और मराठी इंडस्ट्री में काम कर रही थी। मैं एक लड़के के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थी और हमारी शादी भी होने वाली थी। लेकिन फिर ऐसा नहीं हो पाया। वो मेरा पहला प्यार था और मैंने उसके लिए बहुत कुछ किया।’
नेहा ने बताया कि उन्हें रिलेशनशिप में बहुत दुख पहुंचाया गया और उनके साथ सही तरीके से ट्रीट नहीं किया गया। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा प्यार से बिल्कुल भरोसा उठ गया था। मैं लड़कों को लेकर ज़्यादा अच्छी भावनाएं नहीं रखती थी। भरोसा टूटा था इसलिए लड़कों से मेरा विश्वास उठ गया था। लेकिन जब मुझे शार्दूल मिले तो सबकुछ बदल गया।’
नेहा ने बताया कि जब शार्दूल, जो अब उनके पति हैं, ने उनसे डेटिंग करने के लिए कहा तो उन्होनें मना कर दिया था। लेकिन जब शार्दूल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वो हमेशा उनके साथ रहेंगे, तब उन्होंने उन्हें डेट करना शुरू किया। नेहा और शार्दूल ने 5 जनवरी 2020 को शादी कर ली। शार्दूल व्यास एक बिजनेसमैन हैं और नेहा से शादी करने से पहले उनका दो बार तलाक हो चुका है।