‘मेरे डैड की दुल्हन’ पर काम करेंगी श्वेता तिवारी, शूटिंग का वीडियो हुआ वायरल
Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी जल्द ही सोनी टीवी के अपकमिंग शो ' मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आएंगी। इस शो में श्वेता का रोल काफी महत्वपूर्ण है। इस शो को लेकर श्वेता काफी एक्साइटेड हैं।

Shweta Tiwari: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले दिनों पति अभिनव कोहली पर गंभीर आरोप लगाने के चलते सुर्खियों में छाई रही थीं। लंबे वक्त से घर-परिवार में व्यस्त श्वेता तिवारी अब एक बार फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। श्वेता तिवारी जल्द ही सोनी टीवी के अपकमिंग शो ‘ मेरे डैड की दुल्हन’ में नजर आएंगी। इस शो में श्वेता का रोल काफी महत्वपूर्ण है।
इस शो को लेकर श्वेता काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर श्वेता का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस शूटिंग करती नजर आ रही हैं। बिहाइंड द सीन का ये वीडियो श्वेता के फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। सोनी चैनल ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है।
तीन साल बाद टीवी में वापसी कर रहीं श्वेता वीडियो में कहती हैं- ‘हमारा नया शो आ रहा है, जिसका आज पहला प्रोमो शूट है।’ श्वेता बताती हैं कि ‘यह शो कुछ अलग और खास है जो कि हर घर में देखने को नहीं मिलता। लेकिन आप इसे खुद से अच्छी तरह भी जोड़ पाएंगे। क्योंकि ऐसी प्रॉब्लम्स भी होती हैं। जिसे देख आप कहेंगे ऐसा होता है, मेरी दोस्त के साथ भी होता है। लेकिन हमने किसी को बताया नहीं है।’
इस शो में श्वेता तिवारी के साथ वरुण बडोला भी नजर आएंगे। ‘देस में निकला होगा चांद’ फेम वरुण भी काफी लंबे वक्त के बाद टीवी स्क्रीन पर दिखाई देंगे। शो में श्वेता और वरुण के अलावा अंजलि ततरारी भी अहम किरदार में हैं।
इस शो में अपने किरदार को लेकर वरुण कहते हैं-बहुत समय से सोच रहे थे कि हिंदुस्तानी टीवी में ऐसा होगा। कि एक बदलाव आएगा। हमेशा 18 या 19 साल के लड़के लड़की का प्यार ही नहीं दिखाया जाएगा। अब ऐसा हो रहा है। कम्पेनियनशिप की हमेशा हर उम्र में जरूरत पड़ती है।’