VIDEO: ‘हाय! हाय! रे हाय!’ ये दीपिका और श्रीसंत, फिनाले में लाजवाब परफॉर्मेंस देने आ रहे ‘भाई-बहन’
Bigg Boss 12 Finale: शो के 5 आखिरी फाइनलिस्ट में से कोई एक शो का विनर होगा। वहीं आज शो में ढेर सारी मौज और मस्ती भी होने वाली है। बिग बॉस में आज दीपिका और श्रीसंत ...

Bigg Boss 12 Finale: बिग बॉस सीजन 12 अपने अंतिम चरण पर है। ऐसे में आज यानी रविवार 30 दिसंबर को इस शो के सीजन 12 का विनर घोषित किया जाएगा। रिएलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन का आखिरी एपिसोड रात 9 बजे से कलर्स पर प्रसारित किया जाएगा। ऐसे में शो के 5 आखिरी फाइनलिस्ट में से कोई एक शो का विनर होगा। वहीं आज शो में ढेर सारी मौज और मस्ती भी होने वाली है। बिग बॉस में आज दीपिका और श्रीसंत एक साथ डांस करते दिखाई देंगे। अक्सर घर में दोनों को एक दूसरे का दुख-सुख बांटते हुए देखा गया है। शो में हर खुशी में और मुश्किल परिस्थितियों में श्री और दीपिका साथ में एक दूसरे को समझाते रहे और सलाह मशवरा करते दिखाई दिए।
अब दीपिका और श्रीसंत आज के एपिसोड में अपनी बिग बॉस जर्नी से जुड़ी स्पेशल परफॉर्मेंस भी देंगे। इस बीच दोंनों शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ के गाने ‘हाय हाय रे हाय’ में डांस करते दिखेंगे। परफॉर्मेंस में भी दीपिका श्रीसंत की केयर करती दिखाई देंगी, देखें वीडियो में…
Haye, haye re haye yeh @ms_dipika aur @sreesanth36 ki Bigg performance toh hogi laajawab aur kar degi aapko deewana! #BB12GrandFinale ki masti dekhiye aaj raat 9 baje. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/ilFXaHpE67
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
बता दें कि रिएलिटी शो बिग बॉस में श्रीसंत और दीपिका भाई-बहन वाला स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। ऐसे में दोनों ही इस पोल में जीत की रेस के लिए सबसे आगे दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दोनों ही एक दूसरे के टफ कॉम्पिटीटर भी माने जा रहे हैं। शो में श्रीसंत का रवैया हमेशा अग्रेसिव रहा है।
ऐसे में कई बार दीपिका श्रीसंत के गुस्से को शांत कराती दिखाई दी हैं। अन्य घरसदस्यों द्वारा दीपिका पर आरोप लगता रहा है कि दीपिका किसी और से घर में रिश्ता रखना ही नहीं चाहतीं, वह सिर्फ श्रीसंत के साथ रहती हैं।
