राजेश खन्ना नहीं धर्मेंद्र को ऑफर हुई थी फिल्म ‘आनंद’, शराब के नशे में पूरी रात डायरेक्टर को किया था परेशान
Dharmendra In The Kapil Sharma Show: 'आनंद' फिल्म साल 1971 में आई थी। फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने लिखा और डायरेक्ट किया था। फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म उस जमाने की एक बड़ी हिट साबित हुई थी।

The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas) से फिल्मी दुनिया में एंट्री करने वाले हैं। फिल्म का जोरों से प्रोमोशन चल रहा है। इसका ट्रेलर भी सामने आ चुका है। इस बीच सनी देओल बेटे करण देओल और पिता धर्मेंद्र देओल के साथ द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान शिरकत किए। हंसी ठहाकों के बीच धर्मेंद्र अपने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा लोगों से शेयर किया। धर्मेंद्र ने बताया कि राजेश खन्ना की फिल्म आनंद पहले उनको ऑफर हुई थी।
दरअसल कपिल (kapil sharma) धर्मेंद्र से सवाल करते हैं कि, जब चुपके चुपके में आपने एक ड्राइवर का रोल किया, तब ये बात सही है कि आपको स्टोरी पता नहीं थी। आप सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर चले गए। इस सवाल के जवाब में धर्मेंद्र कहते हैं, ऋषि दा सिर्फ आउटलाइन सुना देते थे। और हमें पता चल जाता था क्या होगा इसमें। उन्होंने फ्लाइट में एक कहानी सुनाई थी आनंद। मुंबई से बंगलौर आते-जाते वह इस फिल्म को लेकर बताते रहे कि ये-ये करना है। पता लगा शुरू हो गई राजेश खन्ना के साथ।
आगे धर्मेंद्र कहते हैं कि मैं थोड़ी टिकाता हूं न। तो सारी रात मैंने ऋषि दा को सोने नहीं दिया। मैं फोन लगाता और उधर से ऋषि दा कहते सो जा धरम। लेकिन मैं यही कहता रहा तुसी रोल मैंने देनी थी। ये कहानी मैंने सुनाई थी ऋषि दा कित्थे गई। रातभर फोन कर कहता रहा मेरी फिल्म उसे क्यों दी। तब डायरेक्टर ऋषिकेश उनसे लगातार विनती कर रहे थे कि सो जा धरम, लेकिन धर्मेंद्र उन्हे लगातार कॉल करके पूछ रहे थे कि मेरा रोल उसे क्यों दिया।
मालूम हो कि ‘आनंद’ फिल्म साल 1971 में आई थी। फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने लिखा और डायरेक्ट किया था। फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म उस जमाने की एक बड़ी हिट साबित हुई थी।