‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग हुई शुरू, प्रोड्यूसर असित मोदी बोले-‘हमने बहुत हिम्मत जुटाई अब आप…’
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग दोबारा शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। असित मोदी ने कहा...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार से परमिशन मिलने के बाद ज्यादातर सीरियल्स की शूटिंग शुरू कर दी गई है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
असित मोदी ने शो के दोबारा शुरू होने को लेकर कहा, ’10 जुलाई से हमारे शो की शूटिंग दोबारा शुरू हो जाएगी और जल्द ही वह टीवी स्क्रिन्स पर भी प्रसारित होगी। हमने सेट पर वापस लौटने के लिए बहुत हिम्मत जुटाई है। अब आप हमारे लिए प्रार्थना करें की सब अच्छे से हो। आप पिछले कई सालों से हमारी पूरी टीम के लिए प्रार्थना कर रहे हैं हमें एक बार फिर आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। हम भी आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं।’
असित मोदी ने आगे कहा, ‘शूटिंग के दौरान हम इस बात का ध्यान रखे हुए हैं कि सामाजिक दूरी के नियमों पालन हो। इसके साथ ही सरकार की सलाह के अनुसार सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। हम सभी को अब आपके आशीर्वाद और प्यार की आवश्यकता है। बहुत जल्द हम आपका मनोरंजन करने, आपको हंसाने और आपके जीवन में खुशी और सकारात्मकता लाने के लिए वापस आ रहे हैं।’
बता दें तारक मेहता… में दिग्गज अभिनेता दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार में नज़र आते हैं। वहीं जानें-मानें कवि शैलेष लोढ़ा शो में लेखर तारक मेहता की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता शो में बबीता का किरदार में दिखाई देती हैं। फैंस शो में जेठालाल की अपनी पड़ोसन बबीता से फ्लर्टिंग को खूब एंजॉय करते हैं।
फिलहाल तारक मेहता… के पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होगा। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।