‘वेलेंटाइन डे से लेकर नवरात्रि ड्रेस तक’ यहां से आते हैं जेठालाल के अतरंगी आउटफिट, 10 सालों से यहीं से हो रही है TMKOC की शॉपिंग
खास बात ये भी है कि जेठालाल इस शो में जो कपड़े पहनते हैं उन्हें वह रिपीट नहीं करते। इस बारे में खुद उन्होंने बताया और दावा किया जिनसे 'जेठालाल' कपड़े लेते हैं।

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की बातें, अंदाज और किस्से निराले है। वहीं जेठालाल जितने रंगीले हैं उतना ही रंगीला है उनका पहनावा। जेठालाल की खुली खुली बुर्शट और गुजराती स्टाइल कुर्ते दर्शकों को और रोमंच देते हैं। खास बात ये भी है कि जेठालाल इस शो में जो कपड़े पहनते हैं उन्हें वह रिपीट नहीं करते। जिनसे ‘जेठालाल’ कपड़े लेते हैं, इस बारे में खुद उन्होंने बताया।
जी हां, जेठालाल जहां से कपड़े खरीदते हैं उस शॉप का खुलासा हो चुका है। गरिमास गुड लाइव नाम के चैनल से एक्ट्रेस गरिमा उस शॉप की सैर कराती हैं जहां से Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के Jethalal के लिए कपड़े डिजाइन होेते हैं। वीडियो में गरिमा जेठालाल के वेलेंटाइन डे से लेकर नवरात्रि सीरीज तक के आउटफिट्स दर्शकों को दिखाती हैं।
गरिमा शॉप के ओनर से पूछती दिखती हैं कि इतने आइ़डियाज आप लाते कहां से हैं? इसी बीच ओनर बताते हैं कि कभी भी ऐसा नहीं हुआ होगा जब एक भी पीस रिपीट हुआ हो। गरिमा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई एपिसोड्स में भी नजर आ चुकी हैं। गरिमा बताती हैं कि वह इस शो के लिए जब भी शूट करती थीं, खास तौर पर जेठालाल के साथ, तो वह सोचती थीं कि ये जेठालाल के कपड़े इतने रंगबिरंगे होते हैं, कहां से आते हैं?
एक्ट्रेस बताती है-NV2 कर के एक शॉप है जो कि मुंबई बोरिवली में है। यहीं से जेठालाल की वॉर्डरोब बनकर आती है। वीडियो में जेठालाल का वो आउटफिट भी दिखाया जाता है जो उन्होंने गणेश चतुर्थी पर पहना था। गरिमा बताती हैं कि पिछले 10 सालों से जेठालाल के आउटफिट्स NV2 से ही आ रहे हैं। शॉप के ओनर जितेश लखानी का दावा है कि शो का रेगुलर एपिसोड हो या फिर कोई स्पेशल एपिसोड कभी भी जेठा के कपड़े रिपीट नहीं किए गए। बता दें, इस शो को चलते हुए करीब 12 साल बीत चुके हैं, अभी भी इस शो की लोकप्रियता बरकरार है। शो में जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं। जब से शो शुरू हुआ है तभी से दिलीप शो से जुड़े हुए हैं।