तारक मेहता के सेट पर थम नहीं रहा कोरोना का कहर, ‘सुंदर’ के बाद अब ये एक्टर हुए कोविड पॉजिटिव
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में भिड़े का क़िरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर कोविड -19 से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले ‘सुंदरलाल' यानि मयूर वकानी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में भिड़े का क़िरदार निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदवादकर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वो अपने मुंबई स्थित घर में क्वारंटाइन में हैं। हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में मंदार ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से जुकाम के लक्षण दिख रहे थे और वो किसी भी चीज को स्मेल नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे लेकिन उन्हें शुक्रवार को कोविड होने की पुष्टि हुई है।
मंदार ने बताया, ‘मुझे पहले हल्के जुकाम के लक्षण दिखे और फिर मैं ठीक हो गया। लेकिन कुछ दिनों पहले मेरे सूंघने की शक्ति खत्म हो गई, जो कि अब ठीक भी हो गई है। इसलिए अब मैं फिट हूं और बिलकुल Asymptomatic हूं। मैंने 17 मार्च को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट मुझे कल 19 मार्च को मिली जिसमें मुझे पॉजिटिव पाया गया। मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ।’
मंदार तारक मेहता शो की शूटिंग कर रहे थे लेकिन पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो शूट पर नहीं जा रहे हैं और सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें अपने पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली, उन्होंने तारक मेहता की टीम को कॉल किया और उन सभी एक्टर्स से अपनी जांच करवाने को कहा जो उनके साथ काम कर रहे थे।
तारक मेहता के आने वाले एपिसोड में भिड़े का किरदार अहम होने वाला था लेकिन अब जब वो पॉजिटिव पाए गए हैं, कहानी में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया, ‘हां ये सच बात है, शो का प्लॉट अभी भिड़े के किरदार पर फोकस्ड है लेकिन मेकर्स अभी कुछ बदलाव लाएंगे। बीएमसी के प्रोटोकॉल के अनुसार, मैं 2-3 हफ्तों तक क्वारंटाइन में रहूंगा, उसके बाद ही शो पर मेरी वापसी होगी।’
शुक्रवार को ही यह खबर आई कि तारक मेहता के ‘सुंदरलाल’ यानि मयूर वकानी कोविड पॉजिटिव हैं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया था, ‘मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा था इसलिए मैंने खुद की जांच करवाई। दुर्भाग्य से मैं 11 मार्च को पॉजिटिव निकला। उसी दिन मैंने खुद को अस्पताल में भर्ती करवाया और अब मैं रिकवर कर रहा हूं।’