Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: ‘जेठा जी आप कमाल करते हो’ बबीता के लिए जेठालाल ने दी कुर्बानी
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: बबीता को बारिश में देखकर जेठालाल थोड़ा हैरान होता है और उसके पास जाकर उससे पूछता है कि वो इतनी बारिश में किसका इंतजार कर रही हैं। बबीता, जेठालाल से कहती है कि...

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmaah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कहानी में जेठालाल और बबीता के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को फैंस काफी पसंद करते हैं। तारक मेहता के एपिसोड नंबर 647 में जेठालाल बबीता का दिल जीतने के लिए कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर खुद बबीता भी हैरान रह जाती है और जेठालाल का शुक्रिया अदा करने से खुद को रोक नही पाती।
दरअसल बारिश के मौसम में जेठालाल दुकान जाने के लिए निकल ही रहा होता है कि उसे बबीता नजर आ जाती है। बबीता को बारिश में देखकर जेठालाल थोड़ा हैरान होता है और उसके पास जाकर उससे पूछता है कि वो इतनी बारिश में किसका इंतजार कर रही हैं।
जेठालाल बबीता से कहता है बारिश में आप यहां कैसे खड़ी हैं बबीता जी। इस पर बबीता कहती है कि वो बाहर किसी काम से जा रही थी ऐसे में बारिश की वजह से उसे रुकना पड़ा। ये सुनकर जेठालाल बबीता से उसके साथ चलने के लिए कहता है। एक छतरी में चलने की बीत सुनकर बबीता ना करती है जिसपर जेठालाल खुद बारिश में भीगने लगता है और बबीता से कहता है कि अब आप ये छतरी ले लीजिए ये मेरे किसी काम की नही है। जेठालाल की बातों को सुनकर बबीता मुस्कुराते हुए कहती है, आप कमाल करते हो जेठाजी।
बबीता जेठालाल से छतरी लेकर जा ही रही होती है कि इतने में अय्यर रिक्शा लेकर वहां आ जाता है और जेठालाल की कुर्बानी पर पानी फिर जाता है। जैसे ही बबीता अय्यर को देखती है। वो जेठालाल को मदद के लिए शुक्रिया बोल कर तुरंत ऑटो में बैठ कर अय्यर के साथ चली जाती है। इस दौरान जेठा लाल छतरी से बाहर निकल जाने की वजह से भीग जाता है। जेठालाल की खराब किस्मत एक बार फिर उसका पीछा नही छोड़ती और बबीता की मदद करने के लिए उसके द्वारा दी गई कुर्बानी बरबाद हो जाती है।