VIDEO: ‘मैंने बहुत कोशिश की लेकिन उसे बचा ना सकी’, बोलते-बोलते रो पड़ीं Sunny Leone
Sunny Leone: अरबाज खान से चिट चैट करते वक्त एक्ट्रेस सनी लियोनी एक सेगमेंट में रो पड़ीं। दरअसल, शो में अरबाज खान ने सनी लियोनी से उनके उस पोस्ट के बारे में बात की थी जिसमें वह एक शख्स...

Sunny Leone : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अरबाज खान के शो पिंच बाय अरबाज खान चैट शो में जा पहुंची। एक्टर अरबाज खान से चिट चैट करते वक्त एक्ट्रेस एक सेगमेंट में रो पड़ीं। दरअसल, शो में अरबाज खान ने सनी लियोनी से उनके उस इंस्टा पोस्ट के बारे में बात की थी जिसमें वह एक शख्स के लिए (मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए) मदद मांग रही थीं। प्रभाकर नाम के शख्स के बारे में एक्ट्रेस सनी लियोनी बोलते-बोलते अरबाज के सामने रो पड़ीं। इस पोस्ट को लेकर अरबाज खान ने सनी से कहा कि उनके इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स आए। कुछ ट्रोल्स ने इस पोस्ट को भी निगेटिव तरीके से लिया।
कमेंट में लिखा गया था- ‘जब आप एक महंगी कार खरीद सकती हो तो 20 लाख की मदद भी कर सकती हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘कम ऑन सनी सिर्फ 20 लाख रुपए की बात है। तुम्हारे शूज और बैग ही 20 लाख के आते हैं। तुम क्यों डोनेशन मांग रही हो’। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘तुम्हारी नेट अर्निंग 3 मिलियन है। ऐसे में तुम उसकी मदद करना चाहती हो जो तुम्हारे लिए ‘लॉयल’ है और तुम डोनेशन मांग रही हो। शर्म आनी चाहिए।’ अरबाज ने सनी से पूछा कि वह कैसे इस तरह के कमेंट्स झेलती हैं। इन कमेंट्स के बारे में बात करते हुए और प्रभाकर के बारे में कहते हुए सनी रो पड़ीं।
दरअसल, प्रभाकर नाम का शख्स सनी लियोनी के साथ उनकी टीम में लंबे वक्त से काम करता आ रहा था। सनी ने अरबाज के शो में बताया – ‘प्रभाकर बीमार था। डेनियल और मैं उसकी आर्थिक मदद किया करते थे। उसकी किडनी फेल हो गई थी। उसके अस्पताल का खर्च भी हम उठाते थे।’
सनी लियोनी ने आगे कहा ‘जब आपको पता चलता है कि जिस दोस्त ने आपके साथ लंबे वक्त से काम किया है वह मरने वाला है, ऐसे में आप बर्दाश्त नहीं कर पाते हो। यहां सिर्फ बात मेडिकल बिल्स की ही नहीं थी, उसके घर परिवार, बच्चों का भरणपोषण की भी बात थी। इन सबके लिए एक बड़ी रकम जरूरी थी। हमने बहुत कुछ करने की कोशिश की लेकिन हम फेल हो गए और वह मर गया। मैं उसे बचा न सकी।(रोते हुए)’ देखें वीडियो:-
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।