श्रीसंत पर भड़की एक्स गर्लफ्रेंड, पूछा- पत्नी से प्यार करते थे तो मेरे साथ लिव-इन में कैसे रहे?
बिग बॉस शो में श्रीसंत को सभी कंटेस्टेंट्स में से 'रियल' बताया जा रहा है। शो में कंटेस्टेंट दीपक, करणवीर, उर्वशी और सृष्टि सभी श्री के अच्छे दोस्त बन गए हैं और उन्हें बिग बॉस में रियल बता रहे हैं। शो में श्रीसंत अपने रिलेशनशिप को लेकर भी बात करते नजर आए। वहीं अब श्री की एक्स गर्लफ्रेंड...

श्रीसंत इन दिनों बिग बॉस सीजन 12 के शो में सबसे चर्चित पर्सनालिटीज में से एक बने हुए हैं। शो में श्रीसंत को सभी कंटेस्टेंट्स में से ‘रियल’ बताया जा रहा है। शो में कंटेस्टेंट दीपक, करणवीर, उर्वशी और सृष्टि सभी श्री के अच्छे दोस्त बन गए हैं और उन्हें बिग बॉस में रियल बता रहे हैं। शो में श्रीसंत अपने रिलेशनशिप को लेकर भी बात करते नजर आए। श्री ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और शादी से पहले वह लंबे समय से उनके साथ थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीसंत की एक्स गर्लफ्रेंड का बयान इस बाबत सामने आया है।
Varadhanayaka एक्ट्रेस निकेशा पटेल कहती हैं कि श्रीसंत शो बिग बॉस में जैसे दिख रहे हैं उससे वह हैरान हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि शो में श्रीसंत ने रिलेशनशिप को लेकर जो बातें कहीं है उनसे उन्हें काफी चोट पहुंची है। टीओआई के मुताबिक, निकेशा पटेल कहती हैं, ‘मैं ब्रेकअप के बाद श्रीसंत से कभी नहीं मिली। लेकिन मैं उन्हें बिग बॉस में देख रही थी। श्रीसंत ने नेशनल टीवी पर कहा है कि वह भुवनेश्वरी के साथ प्रेम में थे। शादी से पहले करीब 7 साल तक वह साथ रहे। यह मुझे काफी हिला देने वाली बात थी। अगर ऐसा था तो वह मेरे साथ लिव-इन में एक साल तक क्यों रहा।’
एक्ट्रेस निकेशा आगे कहती हैं, ‘पिछले 5 सालों में मैं अपने सभी रिलेशनशिप से मूव-ऑन हुई हूं। लेकिन इस रिलेशनशिप से मैं बाहर नहीं आ पा रही हूं। क्योंकि मेरे जहन में अभी कई सवाल हैं। जिनके जवाब मुझे नहीं मिले हैं। हमारा ब्रेकअप तब हुआ था जब मैं Varadhanayaka की शूटिंग कर रही थी। वह साल 2012 था। जब वह अपनी पत्नी के साथ उस वक्त खुश था तो वो मेरे साथ क्या कर रहा था। यह जानकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है।’
निकेशा कहती हैं, ‘शो में श्रीसंत खुद की छवि को महान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं उनकी असलियत जानती हूं। वह बिलकुल भी महान नहीं हैं। वह यह एक्टिंग कर रहे हैं कि शो में सबसे अच्छे इंसान वही हैं। लेकिन वह महिलाओं की इज्जत नहीं करते बिलकुल भी।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।